guwahati to chennai bound indigo flight made madday call mid air due to low fuel emergency landing in bengaluru ann

IndiGo Flight Emergency Landing: इंडिगो की एक फ्लाइट ने गुरुवार (19 जून,2025) को अपनी उड़ान के बीच ‘मेडे’ कॉल दिया था. इसके बाद विमान की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E6764 ने असम के गुवाहाटी से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच रास्ते में ही विमान में ईंधन की कमी के कारण पायलट ने बेंगलुरु एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ कॉल दिया.

फ्लाइट के पायलट ने बेंगलुरु ATC को दिया लो फ्यूल मेडे कॉल

इंडिगो के सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को कंजेशन की वजह से लैंड करने का क्लियरेंस नहीं मिला था. इसके बाद पायलट ने बेंगलुरु एटीसी को ‘लो फ्यूल मेडे कॉल’ दी. पायलय ने एटीसी से कहा था कि फ्लाइट में फ्यूल कम है, इसलिए आप हमें प्राइरोरिटी के आधार पर हमें लैंड करने की परमिशन दें. इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट ने रात 8.20 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सेफ इमरजेंसी लैंडिंग की. 

168 यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई मेडिकल और फायर सर्विस की टीमें

गुवाहाटी से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की इस फ्लाइट में कुल 168 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे. विमान के मेडे कॉल के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की तुरंत तैयारी की गई. विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मेडिकल और फायर सर्विसेज की टीमों को भी रवाना किया है. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

रिफ्यूलिंग के बाद विमान को चेन्नई के लिए किया गया रवाना

विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे. विमान के लैंड होने के बाद उन्हें रिफ्रेशमेंट दिया गया. इसके साथ इंडिगो की फ्लाइट में रिफ्यूलिंग की गई और क्रू को चेंज करके रात करीब 10.24 बजे फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना किया गया.

तकनीकी खराबी के लिए वापस मुड़ा इंडिगो का एक अन्य विमान

वहीं, शुक्रवार (20 जून) को एक चेन्नई से मुदरै जाने वाली एक इंडिगो की फ्लाइट बीच हवा में तकनीकी खराबी के कारण वापस चेन्नई की ओर मुड़ गई थी. फ्लाइट में कुल 68 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे. जैसे ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला, वैसे ही तुरंत यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने विमान को वापस चेन्नई की ओर मोड़ लिया और सेफ लैंडिंग की.

Read More at www.abplive.com