Randeep Hooda: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा अपने शानदार अभिनय और फिल्मों में डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. चाहे शरीर का वजन बदलना हो या किसी खास स्किल की ट्रेनिंग लेनी हो, रणदीप हर किरदार में पूरी मेहनत से उतर जाते हैं. उनकी फिल्मों में हाइवे, सरबजीत जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं. कुछ समय पहले ही वह सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे. सनी देओल के अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में वह एक इंटरव्यू में पहुंचे, जहां उन्होंने सलमान और सनी के साथ काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.
सच्चे दिल से बात करते हैं सलमान
मिड-डे को साथ एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपने करियर और इंडस्ट्री के अनुभवों को साझा किया. जब उनसे सलमान खान के साथ रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “सलमान खान बहुत समझदार और क्रिएटिव इंसान हैं. मुझे लगता है आजकल वह थोड़े अकेले हो गए हैं. उन्होंने मुझे हमेशा अच्छे इंसान बनने की सलाह दी है. लोगों से अच्छा व्यवहार कैसे करें और कैसे उनकी मदद करें, ये बातें वो बहुत सच्चे दिल से कहते हैं.” रणदीप ने सलमान के साथ तीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘किक’, ‘सुल्तान’ और ‘राधे’ शामिल है. इन फिल्मों में उनकी कैमिस्ट्री और एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था.
सनी देओल के साथ अनुभव
इसके बाद इंटरव्यू में उन्होंने सनी देओल के साथ काम करने पर कहा, “एक्शन सीन सनी और सलमान को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं, क्योंकि जब आप उन्हें स्क्रीन पर देखते हैं, तो लगता है कि वही इस तरह के रोल निभा सकते हैं. ये दोनों सितारे इंटरनेट के आने से पहले भी सुपरस्टार थे और आज भी लोग उनके दीवाने हैं. हमने तो अपने कमरे की अलमारी में इनके पोस्टर तक चिपकाए होते थे. आपको बता दें, सलमान खान सिकंदर के बाद अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘गलवान घाटी’ में नजर आएंगे और सनी देओल इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ के बाद नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में काम शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी की फीस जान उड़ जायेंगे होश, हर एपिसोड के लिए ली मोटी रकम
ये भी पढ़ें: Top 10 Actors: शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ इस एक्टर ने मारी बाजी, इस एक्टर ने बनाई टॉप 1 में जगह
Read More at www.prabhatkhabar.com