Jackson Wang Dance On Chikni Chameli: के-पॉप स्टार जैक्सन वांग (Jackson Wang) हाल ही में इंडिया आए थे. यहां उन्होंने अपनी नई एल्बम ‘मैजिक मैन 2’ का खूब प्रमोशन किया. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कैटरीना कैफ के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर डांस करते दिखे. वीडियो में उनके डांस मूव्स देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.
जैक्सन ने किया कैटरीना के गाने पर डांस
के-पॉप स्टार जैक्सन वांग इस वायरल वीडियो में फिल्म ‘अग्निपथ’ के सुपरहिट गाने ‘चिकनी चमेली’ पर अपने मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंगर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. जो कैटरीना कैफ के गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं. उनका ये अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. हर कोई उनके डांस की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
यूजर्स ने की जैक्सन की तारीफ
जैक्सन वांग के वीडियो को उनके एक फैन ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘इन्हें चिकनी चमेली किसने सिखाया. हमारा लड़का हर चीज़ में महारत हासिल करना जानता है!’ वीडियो पर उनके फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘हमने जैक्सन को जीटीए 6 से पहले चिकनी चमेली पर नाचते हुए देखा.’ दूसरे ने कहा कि, कृपया इन्हें यहां का आधार कार्ड दें.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘ओहोहो कटरीना जैक्सन.’ जैक्सन के वीडियो को अभी तक लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं.
कई स्टार्स से मिल चुके हैं जैक्सन
बता दें कि जैक्सन इंडिया के बहुत बड़े फैन हैं. वो साल 2023 में लोलापालूजा इंडिया में परफॉर्मेंस के लिए भी मुंबई आ चुके हैं और अब वो अपनी एल्बम प्रमोट करने आए थे. यहां उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स से मुलाकात की. उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ भी मीटिंग की थी.
ये भी पढ़ें –
अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं टीवी की ‘जस्सी’, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
Read More at www.abplive.com