बीच पिच पर आपस में टकराकर गिरे बल्लेबाज, फिर भी विरोधी नहीं कर पाए RUN OUT, वीडियो देख चकराया माथा

MPL 2025: किसी भी मैच में रन आउट मैच बदल देता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां पर क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज आपस में टकराकर गिर गए, लेकिन इसके बाद भी पूरी टीम मिलकर भी एक खिलाड़ी को भी रन आउट नहीं कर सकी। टीम ने रनआउट के मौकों को गवां दिया है। जिसके बाद मैच में रुख ही बदल गया। क्या है पूरी बात,जानिए…

साई सुदर्शन हुए फ्लॉप, इंग्लैंड रवाना हुए ऋतुराज गायकवाड़, जल्द ही नजर आएंगे इंग्लैंड की पिच पर

MPL 2025: राहुल त्रिपाठी नहीं कर सके आसान सा रन आउट

बीती रात को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 (MPL 2025) में पुणे में रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में रायगढ़ टीम के बल्लेबाज एक शॉट के दौरान दौड़कर रन लेने के दौरान आपस में ही भिड़ कर बुरी तरह से गिर गए। दोनों बल्लेबाजों के जमीन पर गिरने के बाद रनआउट को पूरा मौका था।

जिसके बाद कोल्हापुर की टीम ने एक छोर पर गेंद थ्रो की और रन आउट की कोशिश की। लेकिन जब पहले एंड पर बात नहीं बनी, तो दूसरे एंड पर राहुल त्रिपाठी तेजी से गेंद लेकर दौड़े, लेकिन दूसरे छोर पर भी रन आउट नहीं हो सका। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले में कर दी बड़ी गलती

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 (MPL 2025) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। शुक्रवार को खेला गया रायगढ़ रॉयल्स बनाम कोल्हापुर टस्कर्स मैच लीग का एलिमिनेटर मैच था। इस अहम मैच में कोल्हापुर टस्कर्स द्वारा ये बड़ी गलती हुई, जिसका खामियाजा टीम को मैच गवांकर चुकाना पड़ा। रायगढ़ ने फाइनल की दौड़ में बने रहने का दावा मजबूत कर लिया है।

अब रायगढ़ रॉयल्स की टीम शनिवार को पुणे में क्वालिफायर 2 में पुनेरी बप्पा से भिड़ेंगे। पुनेरी को क्वालिफायर 1 में नाशिक टाइटन्स ने 8 विकेट से हराया था। इस रन आउट के मिस हुए मौके पर फैंस ने भी काफी हैरानी जताई थी। वहीं, कमेंटेटर भी हैरान रह गए थे। वीडियो में सुना जा सकता है कि वो कहते हैं कि “सुनिए, इसमें विश्लेषण करने के लिए बहुत कुछ है!”

MPL 2025: रायगढ़ रॉयल्स ने हासिल की 6 विकेट से जीत

रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच मैच की बात करें, तो पहली पारी में कोल्हापुर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए थे। इस पारी में अंकित बावे ने 50 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। बल्लेबाज की इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल थे। इसी के साथ ही रायगढ़ की ओर से निखिल कदम ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

इसके बाद 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिआ। इस जीत में सलामी बल्लेबाज विकी ओस्तवाल की 54 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने अहम भूमिका अदा की।

देखें वीडियो-

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

Read More at hindi.cricketaddictor.com