Iran Israel War Live updates ayatullah khamenei Benjamin Netanyahu tel aviv tehran nuclear site idf missile attack operation sindhu | Iran Israel War Live: ईरान ने तेल अवीव पर रातभर दागीं मिसाइलें, इजरायल का बड़ा दावा

शनिवार (21 जून, 2025) को भी ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. सुबह ईरान ने इजरायल के तेल अवीव समेत कई शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. इसके जवाब में इजरायल ने भी ईरान के कोम और इस्फहान शहरों पर मिसाइलों से हमला किया. इसमें अब तक 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हुए हैं. 

बीते 8 दिनों में इजरायल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं ईरान में अब तक 657 लोगों की जान गई है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये आंकड़े वॉशिंगटन स्थित ईरानी मानवाधिकार संगठन द्वारा जारी किए गए हैं. 

ईरान में इंटरनेट सेवाएं पिछले 60 घंटे से लगभग पूरी तरह बंद हैं. यह जानकारी इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने दी है. संस्था का कहना है कि इतने लंबे समय तक इंटरनेट बंद रहने से लोगों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है, वे अपनी बात नहीं रख पा रहे और जरूरी सुरक्षा अलर्ट भी नहीं मिल पा रहे हैं. नेटब्लॉक्स के मुताबिक, यह इंटरनेट बंद 18 जून से जारी है और इसका असर पूरे देश में महसूस किया जा रहा है.

 इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि उसने मध्य गाजा में फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन मुजाहिदीन ब्रिगेड के एक वरिष्ठ कमांडर अली सादी वासफी अल-आगा को मार गिराया है.

IDF के अनुसार, अल-आगा संगठन की दक्षिणी गाजा ब्रिगेड का सैन्य प्रमुख था और उसे संगठन के पूर्व प्रमुख असद अबू शरिया की जगह लेने वाला माना जा रहा था. असद अबू शरिया को इसी महीने की शुरुआत में IDF और इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया था. 

इजराइल से जंग के बीच सैकड़ों अमेरिकी नागरिक ईरान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को मिले अमेरिकी विदेश विभाग के एक गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक, ये नागरिक ईरान से सड़क मार्क से बाहर निकले.

Read More at www.abplive.com