Son Of Sardaar 2 Ajaya Devgn Film With Mrunal Thakur Punjabi Actress Neeru Bajwa Will also Play Role in Movie releasing on 25 july

Son Of Sardaar 2: रेड 2 की सफलता के बाद अजय देवगन जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर एक और सीक्वल लेकर आ रहे हैं. बैक-टू-बैक धमाकेदार एक्शन और ड्रामा के बाद अजय सन ऑफ सरदार 2 के साथ दर्शकों को कॉमेडी की डोज देने आ रहे हैं. अपकमिंग एक्शन कॉमेडी सन ऑफ सरदार (2012) की सीक्वल है और यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सन ऑफ सरदार 2 इसलिए भी खास है क्योंकि ये दिवंगत एक्टर मुकुल देव की आखिरी फिल्म है . मुकुल देव का 23 मई, 2025 को निधन हो गया था. लवे प्रीक्वल का भी हिस्सा थे. फिल्म के अन्य कलाकारों में विंदू दारा सिंह, रवि किशन और शरत सक्सेना शामिल हैं. सन ऑफ़ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर भी मेन लीड रोल में हैं. लेकिन फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का रोल एक पंजाबी एक्ट्रेस प्ले करेंगी. चलिए जानते हैं ये अभिनेत्री कौन हैं?

सन ऑफ सरदार 2 में ये एक्ट्रेस निभाएगी अहम रोल
रिपोर्ट्स के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं लेकिन डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि मृणाल फिल्म की एकमात्र प्रमुख अभिनेत्री नहीं हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी स्टार अभिनेत्री नीरू बाजवा (सरदारजी, जट्ट एंड जूलियट) फिल्म में अहम रोल प्ले करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नीरू अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

 


पंजाबी सिनेमा में नीरू बाजवा का दमदार करियर
नीरू पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने टॉप प्रोडक्शन हाउस और  सबसे बड़े सितारों के साथ काम किया है और कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर दी हैं, जिनमें जट्ट एंड जूलियट फ्रैंचाइज़ी और सरदारजी फ्रैंचाइज़ी शामिल है.  नीरू ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई और प्रिंस: इट्स शोटाइम में विवेक ओबेरॉय के साथ अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, प्रिंस के साथ उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया था.

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
एक्शन कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की हिट फिल्म रेड 2 के बाद 2025 की उनकी दूसरी रिलीज़ है. सन ऑफ सरदार पार्ट वन 12 नवंबर 2012 को दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी.सन ऑफ सरदार की टक्कर शाहरुख खान की जब तक है जान से हुई थी. वहीं सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 15: ‘सितारे जमीन पर’ के आते ही ‘हाउसफुल 5’ की हवा हुई टाइट, अब ये आंकड़ा छूना मुश्किल, जानें- टोटल कलेक्शन

Read More at www.abplive.com