Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती, 13 पैसे बढ़कर 86.59 पर हुआ बंद – dollar vs rupee rupee showed strength against dollar closed at 86 59 up 13 paise

Dollar Vs Rupee: ईरान-इजरायल युद्ध से फिलहाल अमेरिका के दूर रहने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 86.59 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे मजबूत होकर 86.62 पर खुला था। वहीं 19 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.72 के स्तर पर बंद हुआ था।

LKP Securities के कमोडिटी एंड करेंसी वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण रुपया 0.15 की बढ़त के साथ 86.57 पर कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ महीनों से चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय बाजारों में एफआईआई और डीआईआई के निरंतर प्रवाह ने रुपये की गिरावट को सीमित करने में मदद की है। रुपये के 86.00 से 86.85 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

मिराए एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों में उछाल और कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी के कारण आज भारतीय रुपये में तेजी आई। हालांकि, मजबूत अमेरिकी डॉलर और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव ने तेज बढ़त को रोक दिया।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव को लेकर अनिश्चितता के बीच रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। सप्ताहांत में कोई और आक्रामकता रुपये पर दबाव डाल सकती है। मजबूत अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें भी रुपये पर दबाव डाल सकती हैं। हालांकि, एफआईआई प्रवाह और घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकता है। USDINR स्पॉट कीमत 86.30 रुपये से 86.95 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

इस बीच इक्विटी मार्केट में भी आज जोरदार एक्शन देखने को मिली। अमेरिका के मौहलत के बाद बाजार में तेजी का माहौल रहा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का जोश हाई रहा। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1046 प्वाइंट चढ़कर 82408 पर बंद हुआ तो निफ्टी 319 प्वाइंट की छलांग लगाते हुए 25 हजार 112 पर क्लोज हुआ। वहीं 3 दिनों की गिरावट के बाद मिडकैप इंडेक्स में भी रौनक दिखी। मिडकैप के साथ स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त पर बंद हुआ।आज के बाजार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।

Read More at hindi.moneycontrol.com