Israel Iran War : क्या ईरान से डरा अमेरिका? कतर में खाली कराया सैन्य एयरबेस, देखें सैटेलाइट तस्वीरें

Israel Iran War : मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर हवाई हमले कर रहे हैं। इस युद्ध में अमेरिका की एंट्री भी तय मानी जा रही है। इस बीच कतर में अमेरिका का सैन्य एयरबेस खाली करा दिया गया है। इसे लेकर सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ईरान से अमेरिका डर गया है?

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कतर स्थित अमेरिका के अल उदीद एयरबेस (Al Udeid Airbase) को खाली करा दिया गया है। मध्य पूर्व में यूएस का यह सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है। बताया जा रहा है कि ईरान के संभावित हमलों की वजह से यह कदम उठाया गया है। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि दर्जनों अमेरिकी सैन्य विमान अब इस एयरबेस पर नजर नहीं आ रहे हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : इजरायल को ईरान से युद्ध में कितना हो रहा नुकसान? मॉस्को भी दे चुका अंजाम भुगतने की धमकी

ईरान के संभावित हमलों से डरा अमेरिका

यूएस के अल उदीद एयरबेस पर पहले दर्जनों सैन्य विमान तैनात थे, जिनमें रिफिलिंग और कार्गो विमानों के साथ ही फाइटर जेट भी शामिल थे। सभी विमानों को मध्य पूर्व या यूरोप के अन्य एयरबेसों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से ऐसा लग रहा है कि ईरान के संभावित हमलों को लेकर यह फैसला लिया गया है। हालांकि, अभीतक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

ईरान पर हमला करने से पीछे हटे ट्रंप

ईरान और इजरायल युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू को सपोर्ट किया। उन्होंने इजराइल के समर्थन में ईरान पर हमला करने का ऐलान किया था, लेकिन अब वे अपने ही बयान से पीछे हट गए। इस बीच कतर में यूएस एयरबेस को खाली करने का फैसला भी बड़ा सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें : Israel Iran War: ईरान के खिलाफ अमेरिका के व्हाइट हाउस से बड़ा ऐलान, ट्रंप 2 हफ्ते में करेंगे फैसला

Read More at hindi.news24online.com