IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने है। लेकिन इसी मैच के बीच में बड़ा ऐलान हुआ है। सिर्फ तीन टी-20 मैच खेलने वाली ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम का कप्तानी सौंप दी गई है, जहां पर ऑलराउंडर खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे में कप्तानी करने वाला है।
भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की सीरीज के लिए धोनी के चहेते को दी गई कप्तानी
IND vs ENG सीरीज के बीच इंग्लैंड कप्तान का ऐलान
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी कि ईसीबी ने जून में न्यूजीलैंड ए और भारत से होने वाली ईसीबी डेवलपमेंट इलेवन और ईसीबी सिलेक्ट इलेवन टीम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है। ईसीबी द्वारा कहा गया है कि ये खेल घरेलू क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ियों और इंटरनेशनल सेलेक्शन के करीब खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड महिला टीम के लिए अपना दावा पेश करने का एक अवसर है।]
मेहमान टीम भारत के लिए मेट्रो बैंक वनडे और विटैलिटी आईटी20 सीरीज और न्यूजीलैंड ए के लिए उनकी इंग्लैंड महिला ए सीरीज के लिए तैयारी करने का अवसर है। होली आर्मिटेज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। होली आर्मिटेज ने इंग्लिश टीम के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 78 रन और टी-20 में 3 रन बनाए हैं।
IND vs ENG: लीड्स में जारी है पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में जारी है। जहां पर इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत खेली जा रही है। वहीं, भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। जहां पर अंडर-19 टीम 5 वनडे मैचों के साथ ही दो मल्टी-डे टेस्ट भी खेलेगी।
ईसीबी XI शेड्यूल
24 जून | ईसीबी सिलेक्ट इलेवन बनाम भारत | 50 ओवर | बेकेनहैम |
25 जून | ईसीबी सिलेक्ट इलेवन बनाम भारत | 20 ओवर | बेकेनहैम |
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टीम-
50 ओवर फॉर्मेंट के लिए- होली आर्मिटेज (डरहम, कप्तान), माइया बाउचियर (हैम्पशायर), ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (सरे), सारा ग्लेन (द ब्लेज़), माहिका गौर (लंकाशायर), किर्स्टी गॉर्डन (द ब्लेज़), बेस हीथ (डरहम), एम्मा लैम्ब (लंकाशायर), रियाना मैकडोनाल्ड-गे (सरे), पेज स्कोल्फ़ील्ड (सरे), ऐली थ्रेलकेल्ड (लंकाशायर), मैडी विलियर्स (डरहम), डैनी व्याट-हॉज (सरे)
20 ओवर फॉर्मेंट के लिए- होली आर्मिटेज (डरहम, कप्तान), मैया बाउचियर (हैम्पशायर), ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (सरे), सारा ग्लेन (द ब्लेज़), किर्स्टी गॉर्डन (द ब्लेज़), ईवा ग्रे (एसेक्स), बेस हीथ (डरहम), एम्मा लैम्ब (लंकाशायर), रियाना मैकडोनाल्ड-गे (सरे), ब्रायोनी स्मिथ (सरे), ऐली थ्रेलकेल्ड (लंकाशायर), मैडी विलियर्स (डरहम)
विराट और रोहित की तरह ही इन दो दिग्गजों को लेना पड़ सकता है संन्यास, बोर्ड ने किया ड्रॉप
Read More at hindi.cricketaddictor.com