Gorakhpur Link Expressway : सीएम योगी ने गोरखपुर एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, बोले-आजमगढ़ आतंक का नहीं अदम्य साहस का गढ़ बना

आजमगढ़। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे है। यहां उन्होंने सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway)  का लोकार्पण किया। जनसभा स्थल पर नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने लोकार्पण कर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब आजमगढ़ आतंक (Azamgarh Terror) का गढ़ नहीं अदम्य साहस का गढ़ बन गया है।

पढ़ें :- Gorakhpur Link Expressway : अब दो घंटे में तय होगा आजमगढ़ से गोरखपुर सफर, आज से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

सीएम योगी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 1857 में लड़ी आजादी की लड़ाई अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) होता रोड कनेक्टिविटी तेज होती तो तभी आजमगढ़ के साथ पूरा देश आजाद होता। कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में सिर्फ वोट मांगने आते थे, आज प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को सोनभद्र से जोड़ते हुए विकास की गंगा बह रही है।

पढ़ें :- सरकारी भ्रष्टाचार व अफसरों की द्वेषपूर्ण मनमानी पर सीएम जल्द उठाए सख़्त क़दम: मायावती

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। काशी, विंध्याचल, चित्रकूट, अयोध्या के बाद अब तो हम मथुरा और वृंदावन की तरफ भी भिड़ गए हैं। कहा कि विरासत के साथ-साथ विकास पर भी काम करेंगे।

सीएम ने कहा जो सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करेगा, पहले से उसका टिकट रिजर्व कर दिया जाएगा। पहले विकास के नाम पर यह लोग डी कंपनी को पालते थे, यानी दाउद कंपनी। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को जहन्नुम का टिकट दे दिया। गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है।

चार जिलों गोरखपुर,संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका निर्माण दो भाग में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) और फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।

Read More at hindi.pardaphash.com