BJP spokesperson Prabhakar Mishra statement on Tejashwi Yadav statement on PM Modi ann

Prabhakar Mishra Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी वर्ष में चौथी बार शुक्रवार को बिहार दौरा कर सीवान में बड़ा कार्यक्रम किया. इस दौरान बिहार के लोगों को बड़ी योजनाओं का सौगात भी दिया. बगैर नाम लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन पर हमला किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी कथा सुनाकर गए हैं. 

तेजस्वी यादव पर क्या बोले प्रभाकर

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम जुमलों की बारिश करके गए हैं. इस बीच उन्होंने पीएम मोदी को पॉकेट मार भी कह दिया है. अब इस बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है और कहा है कि पॉकेटमार तो आप और आपके परिवार के लोग हैं, जो बिहार के गरीबों का हक मार के अरबपति बन चुके हैं.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पॉकेटमार बोलकर तेजस्वी यादव ने आपने ही कुसंस्कारों का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि नौवीं फेल और संवैधानिक पद पर परिवार के प्रभाव से असिन रहने वाले तेजस्वी यादव को खुद राजनीति विरासत में मिली है. ऐसे में उनसे बिहार की जनता भला कैसे उम्मीद कर सकती है.

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि उन्हें ना तो मर्यादा का ख्याल है और ना राजनीति की गरिमा का, जिस प्रधानमंत्री को तेजस्वी  पॉकेटमार बोल रहे हैं तो वह शायद भूल रहे हैं कि उनके नेतृत्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. बिहार के लिए उन्होंने केंद्र का खजाना खोल दिया है. दरअसल पॉकेटमार तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग हैं, जो गरीबों का हक मार कर आज अरबपति बन चुके हैं.

अचेत अवस्था में तेजस्वी हैं- प्रभाकर

वहीं तेजस्वी यादव के जरिए सीएम नीतीश को अचेत कहे जाने पर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री को अचेत कहने वाली बात है तो वह भूल रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार के नवनिर्माण के कुशल शिल्पी है. उनके नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास हो रहा है. असल में तो अचेत अवस्था में तेजस्वी खुद हैं, जिनको अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है. 

ये भी पढ़ें: बिहार बीजेपी को झटका, पार्टी के एक विधायक की विधानसभा सदस्यता खत्म

Read More at www.abplive.com