Iran Israel war news Will Israel use atom bomb if Donald Trump backs off from attacking Iran Fordo nuclear site

Iran Israel war: ईरान इजरायल के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस युद्ध के शुरू होने का कारण था इजरायली आर्मी की तरफ से तेहरान और उसके आस-पास बने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले करना. इजरायली सेना को इसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली, लेकिन इसके बावजूद ईरान की एक न्यूक्लियर फैसलिटी अभी भी पूरी तरह सेफ है और उसका नाम है फोर्डो परमाणु ईंधन प्लांट.

ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्र (फोर्डो परमाणु ईंधन प्लांट) राजधानी तेहरान से 125 मील दूर एक पहाड़ के नीचे करीब 300 फीट गहराई में बना हुआ है. बताया जाता है कि पहाड़ी पर स्थित इसी संयंत्र में ईरान अपने लिए अत्यधिक संवर्धित यूरेनियम (U-235) का उत्पादन करता है.

80-90 मीटर मोटी चट्टानों के नीचे है फोर्डो प्लांट
परमाणु बम निर्माण के लिए U-235 काफी अहम है. यह ईरान के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि उसने इसकी किलेबंदी कर रखी है. हवाई हमलों और बम गिराकर भी इसे तबाह नहीं किया जा सकता. यह ठिकाना कम-से-कम 80 से 90 मीटर मोटी चट्टानों के नीचे बना हुआ है. इसे रूसी S-300 एयर डिफेंस सिस्टम और भारी सैन्य उपस्थिति के बीच ईरान ने महफूज किया हुआ है. 

क्या है बंकर बस्टर बम ?
फोर्डो परमाणु प्लांट को नष्ट करने के लिए बहुत ही शक्तिशाली बम की जरूरत होगी और वो बम केवल अमेरिका के पास है. इसे तबाह करने के लिए बंकर बस्टर बम की जरूरत होगी. बंकर बस्टर बम जमीन की सतह के काफी नीचे जाकर विस्फोट करने के लिए बनाए गए हैं. अमेरिका का GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेटरेटर इसी तरह का बम है, जिसका वजन लगभग 13,600 किलोग्राम है. इसे गहरी सुरंगों और मजबूत बंकरों पर सटीक हमला करने के लिए बनाया गया है. 

फोर्डो प्लांट को लेकर ट्रंप का क्या है रुख ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ईरान के इस परमाण सयंत्र पर हमले को लेकर बात कर चुके हैं. ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना है तो इसे तबाह करना ही होगा, लेकिन उन्होंने अभी तक ये नहीं बताया है कि वो इस मामले में इजरायल की मदद करेंगे या नहीं.

‘इजरायल कर सकता है परमाण बम का इस्तेमाल’ 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप अगर दो सप्ताह में फोर्डो परमाणु प्लांट पर हमला करने से पीछे हट जाते हैं तो ऐसे में इजरायल के पास इस ठिकाने को नष्ट करने का एक तरीका है और वो है परमाणु बम का इस्तेमाल. 

हिब्रू भाषा में दिए एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के लिए इजरायल प्रतिबद्ध है, जिसमें फोर्डो परमाणु प्लांट भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास बिना किसी के सहयोग के भी इसे नष्ट करने की क्षमता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इजरायल फोर्डो परमाणु प्लांट को तबाह करने के लिए कम क्षमता वाले परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है.
 
ये भी पढ़ें:
आंध्र प्रदेश के गोदावरी-बनकचेरला प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार की बैठक, दिल्ली में जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम रेवंत रेड्डी

Read More at www.abplive.com