4340% का मल्टीबैगर रिटर्न! बेटी के पैदा होने पर खरीदे थे ₹3 लाख के शेयर, अब बन गए ₹1.29 करोड़ – how abbott india turned rs 2 90 lakh investment into rs 1 29 crore in 22 years

Abbott India share: मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India Ltd) का शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की बेहतरीन मिसाल बन गया है। एक शख्स ने साल 2003 में एबॉट का शेयर 703 रुपये के भाव पर खरीदा था, जिसका भाव अब ₹31,225 तक पहुंच चुका है। यानी एक शेयर पर 30,522 रुपये से ज्यादा का फायदा, कुल मिलाकर करीब 4,340% का रिटर्न।

413 शेयर, 1.28 करोड़ की वैल्यू

CNBC के एक कॉल-इन शो में संतोष कुमार जैन नामक निवेशक ने बताया कि उन्होंने साल 2003 में Abbott India के 703 रुपये/शेयर की कीमत पर 413 शेयर खरीदे थे। उस वक्त संतोष के निवेश की वैल्यू ₹2.90 लाख थी।

आज यानी 22 साल बाद इन शेयरों की कुल कीमत करीब 1.29 करोड़ रुपये (₹1,28,96,075) हो चुकी है। जैन ने बताया कि यह निवेश उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के एक साल बाद किया था। उन्होंने अब तक एबॉट इंडिया का एक भी शेयर बेचा नहीं है।

डिविडेंड से ₹1.96 लाख कमाएंगे संतोष

Abbott India ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डर्स को ₹475 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 25 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। संतोष के पास 413 शेयर हैं और इस हिसाब से उन्हें ₹1,96,175 का डिविडेंड मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ₹1 लाख का निवेश बना ₹80 करोड़, पिता के दशकों पुराने शेयर ने बेटे को किया मालामाल

मार्केट एक्सपर्ट का नजरिया

CNBC पर शेयर बाजार एक्सपर्ट अमित सेठ ने Abbott India को लॉन्ग टर्म होल्ड की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी का स्ट्रक्चर और फंडामेंटल मजबूत हैं। इसमें अभी भी ग्रोथ की गुंजाइश है।

Abbott India ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 17% और तीन साल में लगभग 77% रिटर्न दिया है। यह बीते एक साल में भी शेयर बाजार से बेहतर परफॉर्म कर रहा है। इसका मार्केट कैप 67.29 हजार करोड़ रुपये का है।

एबॉट इंडिया का बिजनेस क्या है?

एबॉट इंडिया (Abbott India) एक मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो हेल्थकेयर और मेडिकल रिसर्च से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। इसका मुख्य फोकस थायरॉइड, डाइजेशन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, डायबिटीज और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी दवाओं पर है।

कंपनी अस्पतालों, डॉक्टरों और फार्मेसी चैनलों के ज़रिए अपने ब्रांडेड जेनेरिक मेडिसिन्स भारत भर में वितरित करती है। यह अमेरिका के एबॉट ग्रुप की भारत में सबसे प्रमुख यूनिट मानी जाती है।

यह भी पढ़ें : घर में पड़ा सोना बेचना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे बेचने पर होगा ज्यादा फायदा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com