BJP-RSS नहीं चाहते कि ग़रीब का बच्चा अंग्रेज़ी सीखे ,उनसे सवाल पूछें और आगे बढ़े : राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि अंग्रेज़ी बांध नहीं, पुल है। उन्होंने लिखा कि अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं – ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है।

पढ़ें :- भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया प्रशासन को, PM मोदी या CM नीतीश कुमार जन नेता नहीं: तेजस्वी यादव

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें। उन्होंने लिखा कि आज की दुनिया में, अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा, क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है। हमें उन्हें संजोना है और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है। यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दें।

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप आगे बढ़ें। अंग्रेजी आत्मविश्वास बढ़ाएगी और रोजगार दिलाएगी। भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है। हमें उन्हें संजोना है और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेजी सिखानी है।

Read More at hindi.pardaphash.com