iran launches fresh missile attack in israel including tel aviv jerusalem and other cities

Iran missile attack on Israel: ईरान ने शुक्रवार (20 जून) को इजरायल में फिर से मिसाइलों की बौछार कर दी है. पिछले आठ दिनों से दोनों देश एक-दूसरे पर कई बार मिसाइल और ड्रोन हमले को अंजाम दे चुके हैं. अब ईरान ने इजरायल के यरूशलम और तेल अवीव पर मिसाइलों की नई वेव लॉन्च कर दी है.

ईरान के एक न्यूज टीवी चैनल के प्रेजेंटर ने ईरान की तरफ से इजरायल के कब्जे वाले इला के आसमान के ऊपर दागी गई ईरानी मिसाइलों की तस्वीर दिखाई. इस तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में ईरानी मिलिट्री का संगीत बज रहा था. वहीं, कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, हैफा, यरुशलम और बीरशेबा में मिसाइल दागी हैं, जिसके बाद उसका असर भी देखा गया है.

ईरान के हमले के बाद इजरायली सेना ने जारी किया बयान

ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया. इजरायली सेना ने पुष्टि की कि ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के बाद देश के कई हिस्सों में एयर रेड सायरन बजाए गए. हालांकि, इजरायली सेना ने अपने बयान में हमले के सटीक जगहों का जिक्र नहीं किया. इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा, “कुछ समय पहले, ईरान ने इजराइल की ओर मिसाइलें दागी है. जिसकी पहचान करने के बाद इजराइल के कई इलाकों में सायरन बजाए गए.”

ईरान के ताजा मिसाइल हमले में दो लोग घायल

ईरानी हमले के थोड़ी देर बाद इजरायल के मगेन डेविड एडोम (MDA) रेसक्यू सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान के हमले में दो लोग घायल हुए हैं. इसमें एक 16 साल के लड़के को शरीर के ऊपरी भाग में छर्रे लगने के कारण गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा, एक 54 साल के बुजुर्ग को शरीर के निचले भाग में छर्रे लगने से गंभीर चोटें आईं हैं. हालांकि, MDA ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि दोनों लोगों को किस जगह चोटें लगी.

Read More at www.abplive.com