हर शिक्षक से मेरा पारिवारिक संबंध, उनका दर्द मेरा दर्द है, गरीबों को शिक्षा से दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों का सरकार कर रही विलय : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, स्कूलों के विलय, शिक्षकों के ट्रांसफर समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा, नेताजी खुद शिक्षक थे, उनके अंदर का शिक्षक कभी खत्म नहीं हुआ, वो शिक्षक के रूप में हमेशा दिखाई दिए। एक शिक्षक का बेटा होने के नाते, हर शिक्षक से मेरा पारिवारिक संबंध है, उनका दर्द मेरा दर्द है।

पढ़ें :- Vande Bharat Express में यात्री को दबंगों ने पीटा, BJP ​विधायक के इशारे पर मारपीट का आरोप…कांग्रेस ने घेरा

अखिलेश यादव ने आगे कहा, शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों को जितनी जल्दी ये बात समझ आ जाएगी कि भाजपा सरकार शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ है उतनी ही जल्दी परिवर्तन के लिए जमीन बननी शुरू हो जाएगी। इसके साथ कहा, शिक्षा विभाग में दो लाख से अधिक पद खाली हैं लेकिन उनकी भर्ती नहीं की जा रही है। स्कूलों के विलय से शिक्षक भर्ती भी नहीं होगी। शिक्षामित्र और 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी अभी तक नहीं सुनी गई है। स्कूलों के विलय से ड्रॉप आउट रेट बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें परेशान करने के लिए बिना इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है। सरकार को शिक्षकों की बात सुननी चाहिए। इसके साथ ही ट्रांसफर—पोस्टिंग को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, इसको लेकर सरकार में झगड़ा शुरू हो गया है।

 

Read More at hindi.pardaphash.com