शुभमन गिल ने मैच से पहले हार-जीत से झाड़ा पल्ला, बोले- ‘मैच रन बनाने से नहीं 20 विकेट लेने से जीतेंगे..’

Shubman Gill: भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की तैयारी कर चुकी हैं। टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने इसके लिए प्लान भी बना लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले कप्तान गिल ने गेंदबाजों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है। उन्होंने कहा कि टीम की हार के लिए पहले ही गेंदबाजों की भूमिका को सबसे अहम बता दिया है। क्या है पूरी बात? जानिए…

लीड्स टेस्ट से पहले करुण नायर का फैसला, टीम का छोड़ा साथ

Shubman Gill ने गेंदबाजों पर डाली जिम्मेदारी

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल अपनी पहली सीरीज को जीतने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू होने से पहले कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों द्वारा 20 विकेट निकालने की बात कही है। उन्होंने कहा है जब तक टीम पूरे 20 विकेट नहीं ले लेती है। टीम चाहे जितने भी रन बना ले, जीत हासिल नहीं हो सकती है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

“आप 20 विकेट लिए बिना टेस्ट मैच नहीं जीत सकते, चाहे आपने कितने भी रन बनाए हों। इसलिए, ये हमारी चर्चा का एक प्रमुख बिंदु रहा है कि हम 20 विकेट कैसे लेंगे।”

कप्तान के इस बयान से अब इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने जीत हार से पल्ला झाड़ते हुए गेंदबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया है।

नंबर-3 पर खेल सकते हैं Shubman Gill

कप्तान शुभमन गिल किस बैटिंग पोजिशन पर खेलेंगे, इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इंडिया ए के साथ खेलते हुए केएल ने सलामी बल्लेबाजी की थी। जहां पर उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म भी किया था। वहीं, शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए गौतम गंभीर उतार सकते हैं। बतौर कप्तान शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में जीत हासिल करने की चुनौती है।

Shubman Gill दिलाएंगे टीम इंडिया को 2007 के बाद जीत

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जाकर इंग्लिश टीम को आखिरी बार साल 2007 में जीत हासिल की थी। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम को जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया में इंग्लैंड में सीरीज जीत का इंतजार है। विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज ड्रॉ रही थी। अब शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की निगरानी में इंग्लैंड में जीत की दावेदारी पेश कर रही है।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI का हो चुका है ऐलान

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

गौतम गंभीर को मिली दिग्गज की सलाह, बोले साई से पहले देना चाहिए अभिमन्यु को मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com