स्टॉक मार्केट्स में 20 जून को जबर्दस्त तेजी दिख रही है। 10:30 बजे सेसेंक्स 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 747 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 217 अंक चढ़कर 25,000 के पार निकल गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया वीआईएक्स भी 4.12 फीसदी गिरकर 13.67 पर है। मनीकंट्रोल ने 19 खबर को अपनी खबर में बताया था कि इंडिया वीआईक्स 14 से नीचे आ गया है, जो मार्केट में तेजी का संकेत है। 20 जून को मार्केट ओपन होने के बाद शानदार तेजी दिख रही है।
India VIX में गिरावट का मतलब
पहले यह जान लेना जरूरी है कि India VIX से मार्केट की चाल का संकते मिलता है। इंडिया वीआईक्स में गिरावट का मतलब है कि मार्केट में डर घटा है। ऐसे होने पर मार्केट में तेजी देखने को मिलती है। India VIX के चढ़ने का मतलब होता है कि मार्केट में डर बढ़ा है। ऐसा होने पर मार्केट में गिरावट आती है। लगातार दूसरे दिन इंडिया VIX में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 19 जून को इंडिया वीआईएक्स 2.5 फीसदी गिरकर 13.92 पर आ गया था। 20 जून को यह 13.66 पर था। इसका मतलह है कि इनवेस्टर्स का कॉन्फिडेंस स्ट्रॉन्ग है।
मार्केट पर ईरान-इजरायल लड़ाई का असर पड़ चुका है
Fident Asset Management के फाउंडर और सीआईओ ऐश्वर्य दधीच ने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतों में हाल में आई तेजी अनुमान से कम है। अब तो इसमें नरमी दिख रही है। पहले यह माना गया था कि ईरान-इजरायल के बीच लड़ाई की वजह से क्रूड ऑयल में तेजी जारी रह सकती है। अब इसके 100 या 120 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने की उम्मीद कम है। एक्सपर्ट्स का यह है कि कहना है कि ईरान-इजरायल की लड़ाई 8वें दिन जारी है। इसके बावजूद मार्केट पर दबाव नहीं होने का मतलब है कि इस लड़ाई का असर मार्केट पर जितना पड़ना था, उतना पड़ चुका है।
आगे तीन स्थितियां बनती दिख रही हैं
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे तीन स्थितियां बन सकती हैं। पहला, अमेरिका के ईरान पर हमलें शुरू करने से यह लड़ाई नया रूप ले सकती है। दूसरा, यह लड़ाई इसी रूप में अगले कुछ दिन तक जारी रह सकती है। तीसरा, कूटनीतिक कोशिशों से यह लड़ाई खत्म हो सकती है। अगर यह लड़ाई जल्द खत्म होती है तो स्टॉक मार्केट्स में बड़ी तेजी दिख सकती है। अमेरिका के लड़ाई में कूदने पर स्टॉक्स मार्केट्स में बड़ी गिरावट आ सकती है। युद्ध जारी रहने की स्थिति में मार्केट सीमित दायरे में चढ़ता-उतरता रहेगा।
आपको क्या करना चाहिए?
मार्केट्स में तेजी को देख इनवेस्टर्स को अभी ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्हें अगले कुछ सत्रों में मार्केट पर नजर रखने की जरूरत है। बीच-बीच में आने वाली गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है। लेकिन, इसमें वैल्यूएशन का खास ध्यान रखना होगा। ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स से अभी दूर रहना ठीक है। एक बार में खरीदारी करने की जगह हर गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी खरीदारी की जा सकता है। कुछ पैसा हाथ में रखना जरूरी है। यह इसलिए कि अगर अमेरिका लड़ाई में कूदता है तो मार्केट में बड़ी गिरावट आएगी। तब दिग्गज कंपनियों के शेयरों में सस्ते भाव पर खरीदने का मौका होगा।
Read More at hindi.moneycontrol.com