symptoms of swelling in kidney be alert on time

Symptoms of Kidney Problem: किडनी यानी गुर्दा शरीर का वो हिस्सा जो हर दिन बिना रुके जहरीले पदार्थों को फिल्टर करता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और मिनरल बैलेंस बनाए रखता है. लेकिन जब इस जरूरी अंग में सूजन आ जाती है, तो इसका असर सिर्फ पेशाब पर नहीं, पूरे शरीर पर पड़ता है. ज्यादातर लोग किडनी की सूजन को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि इसके लक्षण अक्सर आम सी थकान या दर्द की तरह लगते हैं. हालांकि समय रहते इसे न पहचाना जाए, तो यह गंभीर हो सकता है. 

ये भी पढ़े- रोजाना कितने पुशअप्स करने से होगा वजन कम, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

किडनी में सूजन के प्रमुख लक्षण

पेशाब में बदलाव: रंग गहरा हो सकता है (भूरा या गुलाबी जैसा लग सकता है) 

झागदार पेशाब: पेशाब में जलन या बार-बार पेशाब आना

शरीर में सूजन: खासकर चेहरे, पैरों, टखनों और आंखों के नीचे सूजन

थकान और कमजोरी

बिना अधिक काम किए भी थका हुआ महसूस होना

कमजोरी और चक्कर आना

कमर या पीठ के निचले हिस्से में दर्द

यह दर्द अक्सर हल्का शुरू होता है और धीरे-धीरे तेज हो सकता है

भूख कम लगना और मतली

भूख न लगना, उल्टी जैसा महसूस होना

मुंह का स्वाद बदल जाना

किडनी सही से फिल्टर न कर पाए तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है

कब डॉक्टर से मिलना जरूरी है?

अगर ऊपर दिए गए लक्षण लगातार दिख रहे हैं, खासकर पेशाब में बदलाव और शरीर में सूजन दिखे तो बिना देर किए नेफ्रोलॉजिस्ट या किडनी स्पेशलिस्ट से संपर्क करें. 

किडनी की सूजन को नजरअंदाज करना भविष्य में क्रॉनिक किडनी डिजीज या डायलिसिस की जरूरत तक पहुंचा सकता है. इसलिए शरीर के छोटे-छोटे संकेतों को समझें और समय रहते सतर्क हो जाएं. यानी जब भी आपको इस तरह के लक्षण अपने शरीर में नजर आएं तो इस पर ध्यान जरूर दें। 

ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com