यह घटना स्पेसक्राफ्ट के इंजन के रूटीन चेकअप के दौरान हुई। फुटेज में रॉकेट के बेस से एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे आसपास का इलाके में आग और धुआं फैल जाता है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं कि जब एलन मस्क की कंपनी में ऐसा कोई विस्फोट हुआ। इससे पहले भी SpaceX के स्टारशिप लॉन्च सिस्टम को एक बड़ा झटका लगा था, जिसमें सुपर हैवी बूस्टर और स्टारशिप SpaceX दोनों एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान विस्फोट हुए थे। यह तीसरी बार है जब एलन मस्क की कंपनी को ऐसी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
BREAKING: SpaceX Starship explodes during static fire test pic.twitter.com/ChTSKp3KIO
— BNO News (@BNONews) June 19, 2025
यह बिना चालक दल वाला मिशन है, जिसमें करीब 400 फुट ऊंचे स्टैक्ड रॉकेट की यह नौवीं टेस्ट फ्लाइट थी। इससे पहले जनवरी और मार्च में इसी प्रकार की खामियों का सामना करना पड़ा था। Starship सिस्टम को पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा पर और मंगल पर कार्गो और इंसानों को ले जाने के लिए तैयार किया गया था जो कि फिलहाल मस्क के स्पेस मिशन में सबसे अहम बना हुआ है।
SpaceX की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर एक लाइवस्ट्रीम के अनुसार, पहले फेज के सुपर हैवी बूस्टर में लॉन्च के तुरंत बाद विस्फोट हो गया। दूसरे फेज के Starship में फ्लाइन के दौरान एक फ्यूल का रिसाव हुआ, फिर कंट्रोल से बाहर हो गया और वापसी के दौरान फट गया। अब तक सफलता न मिलने के बाद भी SpaceX लगातार टेस्टिंग कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com