अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया का बड़ा फैसला, अब इन 3 विदेशी शहरों में नहीं जाएगी फ्लाइट

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद फ्लाइट्स में लगातार आ रही तकनीकी दिक्कतों के आने के बाद एअर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया ने 16 इंटरनेशनल रूट्स पर अपनी उड़ानें कम करेगी। साथ ही 3 विदेशी शहरों के लिए सेवा निलंबित कर दी गई है।

16 इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें कम

एअर इंडिया का कहना है कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें कम करेगा। इसके अलावा दिल्ली-नैराबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा- लंदन (गैटविक) रूट पर सेवाएं निलंबित रहेंगी। एअर इंडिया का कहना है कि इसके अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले करीब 16 रूट्स पर उड़ानों में कमी की गई है।

—विज्ञापन—

एअर इंडिया ने फिर मांगी माफी

एअर इंडिया ने गुरुवार को एक बार फिर अपने यात्रियों से माफी मांगी है। एअर इंडिया का कहना है कि उनके इस निर्णय काफी यात्री प्रभावित हुए हैं। वो अपने सभी यात्रियों से संपर्क कर रही है। ताकि उन्हें उनकी पसंद के अनुसार वैकल्पिक उड़ानों में स्थान दिया जा सके। या फिर उन्हें टिकट का पैसा वापसी की पेशकश की जा सके। एअर इंडिया का कहना है कि वह अपनी खामियों को दुरुस्त कर दोबारा से वापस आएंगे।

बुधवार को उड़ानों में की थी 15 प्रतिशत कटौती

बुधवार को एअर इंडिया ने अपने वाइडबॉडी से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत कटौती की थी। एअ इंडिया ने बताया कि अगले कुछ सप्ताह के लिए अपने वाइडबॉडी विमानों पर इंटरनेशनल सेवाओं को 15% तक कम करने का निर्णय लिया है। ये कटौती 20 जून ये 15 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान एअर इंडिया के पास रिजर्व विमान की व्यवस्था रहेगी। जिसे किसी भी अप्रत्याशित व्यवधान में उपयोग में लाया जाएगा।

Read More at hindi.news24online.com