ईरान पर हमले की पूरी तैयारी, रवाना हुए अमेरिकी लड़ाकू विमान, दूतावास के लिए जारी हुआ अलर्ट

Iran israel War: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं, माना जा रहा है कि इस युद्ध में ईरान को भयंकर नुकसान हुआ है। अमेरिका भी ईरान को चेतावनी दे रहा है और ईरान के सर्वोच्च नेता को सरेंडर करने के लिए कह रहा है लेकिन ईरान ने अमेरिका को बीच में ना आने की सलाह दी है।

गैर-जरूरी राजनयिकों की निकासी शुरू

अमेरिकी विदेश विभाग ने इजराइल में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिवारों की निकासी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा ईरान पर हमले की तैयारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में अमेरिका द्वारा लड़ाकू विमान और मालवाहक विमान मध्य पूर्व रवाना किए गए हैं।

—विज्ञापन—

सेंट्रल कमांड के संचालन क्षेत्र में बढ़े सुरक्षाकर्मी

बता दें कि अमेरिका ने और अधिक सुरक्षा बलों को सेंट्रल कमांड के संचालन क्षेत्र में तैनात कर दिया है। इसी बीच विदेश विभाग ने इजराइल में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिवारों की निकासी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने यूरोप में USS Ford Aircraft Career स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती की घोषणा की है। इसका मतलब है कि 2 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और एक ब्रिटिश कैरियर इजराइल और ईरान के पास तैनात होंगे। इस क्षेत्र में Allies की सैन्य शक्ति का जमावड़ा महत्वपूर्ण है और साफ करता है कि ट्रंप ने ईरान के खिलाफ युद्ध के लिए घेरेबंदी शुरू कर दी है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com