Stock Market Today: जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार का दिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोर सेशन रहा है. बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं. साथ ही आज मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. PSU Bank, रियल्टी और मेटल शेयर भी लुढ़के हैं. निफ्टी 18 अंक गिरकर 24793 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 81,361 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 251 अंक गिरकर 55,577 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में डेढ़ पर्सेंट तक की गिरावट आई है. करेंसी मार्केट में रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 86.72/$ पर बंद हुआ है.
गेनर्स-लूजर्स की बात करें तो निफ्टी पर बस Nifty Auto ही अकेला गेनर था. Nifty realty -1.5%, Nifty IT – 1%, Nifty Metal -1% और Nifty PSE – 1.2% गिरा था. निफ्टी पर Tata Consumer, M&M, Eicher Motors, Wipro और Dr reddy’s में तेजी थी. Adani Ports, Bajaj Finance, Tech Mahindra, Coal India और Indusind Bank टॉप लूजर्स थे. मिडकैप में JSW Energy 4.5%, VBL 4.2%, RVNL 4%, Supreme Inds 3.7% और Vedanta 3.9% गिरा था.
ग्लोबल बाजारों में लगातार तनाव बना हुआ है. इजरायल और ईरान के बीच लगातार सातवें दिन भी हमले जारी हैं. ऐसे में शेयर बाजार में आज कमजोर शुरुआत हुई. बीच में बाजार निचले लेवल से संभलते नजर आए, लेकिन फिर वहां से और गिरावट दिखी. सेक्स 140 अंक नीचे दिखा. निफ्टी भी 40 अंक नीचे था. बैंक निफ्टी में 120 अंकों के आसपास गिरा हुआ था. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट थी इंडेक्स 2 पर्सेंट गिरा हुआ था. आईटी स्टॉक्स में भी प्रेशर दिखा.
EDITOR’S TAKE: अनिल सिंघवी की बाजार पर क्या है राय?
युद्ध बढ़ने के डर से बाजार में कमजोरी
डाओ, नैस्डैक फ्यूचर्स की गिरावट ने बाजार पर बढ़ाया दबाव
FIIs, घरेलू फंड्स की खास बिकवाली नहीं
रिटेल निवेशकों की बिकवाली से मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर बना दबाव
आखिरी डेढ़ घंटे के लिए निफ्टी 24700-24900 की रेंज
इसके बाहर निकलने पर आएगा बड़ा मूव
एक्सपायरी की वजह से बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव
बैंक निफ्टी 55375-55525 सपोर्ट जोन, 55825-55950 ऊपर रेंज
मिड-स्मॉलकैप में तेज बिकवाली से सेंटीमेंट खराब
निफ्टी भले ही 24800 के आस-पास है, छोटे शेयरों के भाव 24500 के काफी नीचे के लेवल के
युद्ध के माहौल में बाजार अब भी रेंजबाउंड
24450 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी
25000 के ऊपर बंद होने पर लौटेगी मजबूती
STOCKS IN ACTION
Varun Beverages
शेयर में 4% की तेज गिरावट
सुबह आज के जीरो में किया था शामिल
अच्छे मॉनसून और गर्मी कम पड़ने की आशंका से आई मुनाफावसूली
Vedanta
दुनियाभर में मेटल और मेटल शेयरों पर बना दबाव
अंतरिम डिविडेंड और Hindustan Zinc में हिस्सा बिक्री के बाद तेजी के ट्रिगर खत्म
अगर पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग का स्तर देखें तो सेंसेक्स 41 अंक नीचे 81,403 पर खुला. निफ्टी 9 अंक नीचे 24,803 पर खुला. बैंक निफ्टी 44 अंक नीचे 55,784 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 5 पैसे कमजोर 86.53/$ पर खुला.
आज निफ्टी पर Titan, Eicher Motors, M&M, Shriram Finance, Grasim, Kotak Bank बढ़त के साथ टॉप गेनर्स थे. वहीं, Adani Ports, Tech Mahindra, IndusInd Bank, HCL Tech, Infosys, TCS में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही थी.
खबरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दी है, अब सिर्फ अंतिम आदेश का इंतजार है. ट्रंप की धमकी के बाद ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा- सरेंडर नहीं करेंगे. उलटा अमेरिका को दखल देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
उधर, कल अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं. आगे चलकर महंगाई बढ़ने और ग्रोथ में सुस्ती के अनुमानों के बावजूद इस साल दो रेट कट की उम्मीद जताई. फेड पॉलिसी के बाद डाओ दिन की ऊंचाई से 325 अंक गंवाकर करीब 50 अंक नीचे हुआ बंद तो नैस्डैक 25 अंक चढ़ा. आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. GIFT निफ्टी करीब 75 अंक गिरकर 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक कमजोर था. निक्केई में 300 अंकों की गिरावट आई थी.
कमोडिटी बाजार की बात करें तो कच्चा तेल 76 डॉलर के ऊपर सुस्त था. सोना लगातार तीसरे दिन गिरावट में 3400 डॉलर के नीचे फिसला तो चांदी 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 37 डॉलर के नीचे आ गई है. घरेलू बाजार में सोना 99,500 पर सपाट तो चांदी 450 रुपए गिरकर एक लाख 8 हजार 500 के पास है. कल FIIs ने कैश में छोटी खरीदारी के बीच नेट 850 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार 22वें दिन खरीदारी में कल करीब 1100 करोड़ रुपए बाजार में डाले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज की अहम खबरें
SEBI ने 90 परसेंट से ज्यादा सरकारी हिस्सेदारी वाली PSUs के लिए डीलिस्टिंग के नियम आसान किए. सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करने वाले FPIs के लिए आसान हुए नियम…स्टार्टअप फाउंडर्स को IPO के बाद भी ESOP रखने की छूट दी. Arisinfra Solutions का IPO पहले दिन 24 परसेंट भरा…प्राइस बैंड 210 से 222 रुपए है. Siemens Energy आज लिस्ट होगी. 10 दिनों तक ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में शेयर रहेगा. कंपनी Siemens से डीमर्ज हुई है. Inventurus Knowledge Solutions में आज 450 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. Individual shareholders 1650 रुपए के भाव पर डेढ़ परसेंट हिस्सा बेचेंगे.
Read More at www.zeebiz.com