इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, सुंदर-जुरेल समेत इन बड़े खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच में लीड्स टेस्ट से सीरीज का आगाज होने वाला है। शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट कप्तानी की आगाज करेंगे, तो इसी मैच से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत होगी। इंग्लैंड की प्लेइंग-11 सामने आ चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग-11 (IND vs ENG) का ऐलान कर दिया है। इसमें उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को हटाते हुए वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका देने की वकालत की है।

नहीं खत्म हो रहा गौतम गंभीर का केकेआर प्रेम, 5 खिलाड़ियों को दिया इंग्लैंड सीरीज में मौका

IND vs ENG: इरफान ने दिया केएल राहुल को सलामी बल्लेबाजी का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर ये संशय बना हुआ है कि यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए गौतम गंभीर कप्तान शुभमन गिल को मौका देंगे या केएल राहुल को चुनेंगे। लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी चुनी गई प्लेइंग-11 में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया है। उन्होंने साई सुदर्शन को पहले मैच में डेब्यू की वकालत नहीं की है। वहीं, करुण नायर को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए चुना है और कप्तान शुभमन गिल को चौथा स्पॉट दिया है।

IND vs ENG: 3 ऑलराउंडर्स को इरफान ने दिया मौका

दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुना है। जिसकी वजह से इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम काफी संतुलित लग रही है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा है। इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया है।

IND vs ENG: ये है इरफान पठान की गेंदबाजी यूनिट

तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है। जबकि इंग्लैंड की पिच पर रवींद्र जडेजा को इकलौते स्पिनर के तौर पर स्थान दिया है। टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है।

IND vs ENG: रफान पठान की चुनी हुई प्लेइंग-XI

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. (इरफान पठान)

उमेश यादव हुए भावुक, टीम इंडिया में वापसी के लिए सेलेक्टर्स पर कही ये बात

Read More at hindi.cricketaddictor.com