Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 जून को लगातर तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 82.79 अंकों या 0.10% की गिरावट के साथ 81,361.87 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.80 अंक या 0.08% की कमजोरी के साथ 24,793.25 के स्तर पर बंद हुआ। ईरान-इजराइल संघर्ष और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।
आईटी शेयरों में भी भारी गिरावट रही। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स CLSA और मॉर्गन स्टेनली ने ग्लोबल अनिश्चितता के चलते डिस्क्रेशनरी खर्च में कमजोरी को लेकर निवेशकों को आगाह किया है। ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से अधिक टूटे।
निवेशकों के ₹3.7 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 जून को घटकर 442.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 18 जून को 446.28 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.69 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.45 फीसदी से लेकर 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में 1.28 फीसदी से लेकर 2.08% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
3,018 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,117 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 959 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,018 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 140 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 73 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 79 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- इजराइल के शेयर बाजार में तूफानी तेजी, मिसाइल हमले की खबरों के बीच 4% उछला इंडेक्स, बनाया नया रिकॉर्ड
Read More at hindi.moneycontrol.com