फास्टैग का 3000 रुपये का सालाना पास कैसे और कहां से बनेगा? वो सवाल, जिनके जवाब जानना जरूरी

नेशनल हाईवे पर अक्सर सफर करने वालों के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने नए फास्टैग आधारित वार्षिक पास की घोषणा की। इस पास की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह पास 15 अगस्त, 2025 से लागू किया जाएगा। हालांकि सवाल यह है कि 3000 रुपये के पास में 200 ट्रिप फ्री हैं, तो इसकी गिनती कैसे की जाएगी? किन लोगों को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है?

कैसे होगी ट्रिप की गिनती?

इस पास से 200 ट्रिप फ्री होंगी। 200 ट्रिप का मतलब 200 टोल प्लाजा को पार करना है। एक टोल प्लाजा को पार करना यानी एक ट्रिप माना जाएगा। इस तरह 200 टोल प्लाजा साल भर में इस पास के जरिए पार किए जा सकते हैं।

—विज्ञापन—

कितना होगा फायदा?

इस पास से एक टोल को पार करने के लिए महज 15 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अभी अगर एक टोल को पार करने के लिए लोग 50 रुपये भी चुका रहे हैं, तो 200 टोल पार करने में उन्हें 10 हजार रुपये चुकाने होंगे।

किन्हें नहीं मिलेगा फायदा?

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। कमर्शियल वाहनों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। यह सिर्फ निजी वाहनों के लिए ही है। इतना ही नहीं, यह सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही लागू होगा।

—विज्ञापन—

फास्टैग से जुड़े सवाल

यह पास किन टोल प्लाजा पर मान्य रहेगा?

बताया गया है कि  यह केवल नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य है।

क्या यह सभी गाड़ियों के लिए है?

यह सिर्फ निजी नॉन कमर्शियल कारों के लिए है। वहीं, अगर इसे किसी कमर्शियल वाहन में इस्तेमाल किया गया तो यह सुविधा बिना बताए तुरंत बंद कर दिया जाएगा।

एनुअल पास कितने समय के लिए मान्य रहेगा?

यह पास एक साल या 200 ट्रिप तक ही मान्य रहता है।

क्या एनुअल पास से जुड़ी जानकारी के लिए SMS अलर्ट मिलेगा?

एनुअल पास एक्टिवेट करने पर आप यह परमिशन देते हैं कि राजमार्गयात्रा आपके बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर लेकर आपको जरूरी SMS और जानकारी भेज सकता है।

क्या फास्टैग को गाड़ी के विंडशील्ड पर चिपकाना जरूरी?

एनुअल पास तभी एक्टिवेट होगा जब फास्टैग सही तरीके से गाड़ी के सामने वाले शीशे पर चिपकाया जाएगा।

कैसे बनाएं पास? 

फास्टैग पास को बनाने और रिचार्ज करने के लिए राजमार्ग यात्रा एप पर जाना होगा। पास बनाने की लिंक इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके लिए अभी सिस्टम तैयार किया जा रहा है। यह सुविधा लोगों को 15 दिनों में मिलने लगेगी।

Read More at hindi.news24online.com