numerology ank jyotish rashifal numerology horoscope 19 June 2025 Thursday numbers 1 to 9

Daily Numerology Prediction: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व होता है. जिस तरह ज्योतिष विद्या की मदद से हम व्यक्ति के भविष्य की जानकारी देते हैं, ठीक उसी तरह हम अंकशास्त्र की मदद से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं. अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूरोलॉजी कहते हैं. अंक ज्योतिष में नव ग्रहों के आधार पर गणना की जाती है. आज हम जानेंगे, गुरुवार, 19 जून 2025 का दैनिक अंक राशिफल.

मूलांक 1 
मूलांक 1 वालों के लिए गुरुवार का दिन यादगार साबित हो सकता है. किसी खास शख्स से मिलने का मौका मिलेगा. गुरुवार का दिन नौकरी पेशा लोगों के लिए भी अच्छा साबित होने वाला है. ऑफिस में काम का दबाव महसूस नहीं होगा. शादीशुदा लोगों को पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है. वहीं जिन लोगों के काम लंबे समय से अटके हुए हैं, उनके काम बनते चले जाएंगे.

मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए गुरुवार का दिन काफी व्यस्त हो सकता है. कामकाज के लिहाज से दिन भारी रहने वाला है. ऑफिस के काम से ऊब सकते हैं. शादी शुदा लोगों के लिए गुरुवार का दिन सामान्य रहने वाला है. मूलांक 2 वालों को निवेश के मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत है. किसी भी मौके को हाथ से जाने ना दें. 

मूलांक 3 
मूलांक 3 वालों के लिए गुरुवार का दिन उत्साह से भरा रहेगा. कामकाज के लिहाज से भी दिन व्यस्त रहने वाला है. घर में किसी बात को लेकर गंभीर चर्चा हो सकती है. पुराने दोस्तों से मिलने का प्लान बना सकते हैं. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. 

मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए गुरुवार का दिन खुशनुमा रहने वाला है.सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. जो लोग बेहतर अवसर की खोज में है, उन्हें नया काम मिल सकता है. मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन खर्चों से भरा रहने वाला है. आपका शुभ रंग गुलाबी और अंक 5 है.

मूलांक 5
मूलांक 5 के लिए गुरुवार का दिन मिला जुला रहने वाला है. घर में बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है, ऐसे मौके पर घबराने की जगह होश से काम लें. शादीशुदा लोगों को पार्टनर के साथ समय बिताना चाहिए. आपका शुभ अंक 9 और रंग बैंगनी है.

मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए गुरुवार का दिन परिस्थितियों के अनुकूल रहने वाला है. काम के लिहाज से चीजें आसान नहीं होगी. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है. ऐसे में इसका गुस्सा किसी और पर निकालने से बचें.सेहत के लिहाज से सतर्क रहे, स्मोकिंग करते हैं तो दूरी बना लें नहीं तो नुकसान हो सकता है.

मूलांक 7 
मूलांक 7 वालों के लिए गुरुवार का दिन आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाला है. कहीं से पैसों का आगमन हो सकता है.ये समय आपके लिए मनी नियंत्रण करने के लिए अच्छा है. व्यापारियों के लिए आज का दिन मुनाफे से भरा रहेगा. हालांकि इस बीच खर्च भी बढ़ेंगे. शादी शुदा लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है.
 
मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए गुरुवार का दिन थकान भरा रहेगा. सार्वजनिक वाहनों में खड़े होकर लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस में मिला जुला दिन रहेगा. सिंगल लोगों को अकेलापन सता सकता है. व्यापार करने वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है.

मूलांक 9 
मूलांक 9 वालों के लिए गुरुवार का दिन सेहत के लिहाज से अच्छा रहेगा. कामकाज को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. किसी बात को ज्यादा सोचने से बचें.ये समय आपके लिए खास होने वाला है. निवेश के लिहाज से ये समय आपके लिए मुनाफे से भरा रहने वाला है. आपका शुभ रंग पीला और अंक है.   

Read More at www.abplive.com