रोहित-विराट के साथ ये 18 खिलाड़ी जल्द ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना, 3 वनडे के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट के सितारे और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जबकि पिछल साले टी20 प्रारूप से रिटायमेंट का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन, फैंस विराट-रोहित को मैदान पर एक साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं. फैंस की ये ख्वाहिश जल्दी ही पूरी होने जा रही है. भारत को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में विराट-रोहित समेत ये 18 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rohit Sharma करेंगे कप्तानी?

फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल तय है. भारत को इस अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लि उड़ान भरना है. इस सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर आएंगे. बता दें कि यह सीरीज़ 2025–27 के ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी. ऐसे में वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम अपने प्लेयर्स को आजमा सकती है

विराट कोहली की भी वापसी तय !

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को हर कोई मैदान पर खेलते हुए देखना चाहता है. लेकिन, उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास लेकर अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. लेकिन, दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं हैं. इस साल किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

कोहली को वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है अगर, वो किसी कारण टीम से बाहर नहीं होते हैं. कोहली की वनडे टीम में जगह बनती है. इस सीरीज में चयनकर्ता उन्हें किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 मैचों की वनडे सीरीज़ 2025

मैच क्रमांक तिथि स्थान समय (IST)
1st ODI 19 अक्टूबर 2025 पर्थ स्टेडियम, पर्थ 9:00 AM
2nd ODI 23 अक्टूबर 2025 एडिलेड ओवल, एडिलेड 9:00 AM
3rd ODI 25 अक्टूबर 2025 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी 9:00 AM

ऑस्ट्रलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

भूमिका खिलाड़ी
कप्तान रोहित शर्मा
उपकप्तान केएल राहुल
विकेटकीपर ऋषभ पंत / देवदत्त पडीकर
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, केएल राहुल
मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली / रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! 15 सदस्यीय टीम में 6 ऑल राउंडर शामिल

Read More at hindi.cricketaddictor.com