US Fed Policy Rate Unchanged: जेरोम पॉवेल की अगुवाई में अमेरिकी फेड ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 4.25% से 4.50% पर स्थिर रखा है यानी कि लोन की किश्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी फेड ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में 25 बीपीएस यानी 0.25% की कटौती की थी। बुधवार को अमेरिकी फेड रेट पॉलिसी का ऐलान करने वाला था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें कटौती का आग्रह किया था लेकिन जेरोम पॉवेल ने इसे नहीं माना और इसे यथावत बनाए रखा। मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी कि जब तक महंगाई दर यानी इनफ्लेशन में ठोस गिरावट के संकेत नहीं मिलते, तब तक फेड अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगा।
क्या कहना है अमेरिकी फेड का?
अमेरिकी फेड का कहना है कि अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां मजबूती से बढ़ रही हैं, लेकिन नेट एक्सपोर्ट के उतार-चढ़ाव के चलते आंकड़ों में अस्थिरता बनी हुई है। इसके अलावा अमेरिकी फेड ने हाई इनफ्लेशन और जीडीपी की कम ग्रोथ का अनुमान लगाया है। उनका मानना है कि इस साल के आखिरी तक इनफ्लेशन बढ़कर 3% हो जाएगी जोकि अप्रैल महीने में 2.1% पर थी। इसके अलावा बेरोजगारी दर मौजूदा 4.2% से बढ़कर 4.5% पर और जीडीपी ग्रोथ के सुस्त होकर 1.4% पर आने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 2.5% की ग्रोथ से काफी कम है। आर्थिक अनिश्चितता में कुछ कमी तो आई है, लेकिन यह अभी भी अधिक बनी हुई है। इन सब बातों के चलते अमेरिकी फेड ने इस बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इस साल दो बार में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50% की कटौती का अनुमान लगाया है।
क्या मांग की थी Donald Trump ने?
फेडरल रिजर्व की बैठक के दूसरे दिन ट्रंप ने ब्याज दरों में कटौती की अपनी मांग को और तेज कर दिया था। ट्रंप ने महंगाई से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल की आलोचना की थी। फेडरल रिजर्व के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले तो ट्रंप ने यह कह दिया था कि ‘सच कहूं तो, फेड में हमारे पास एक बेवकूफ व्यक्ति है, वह शायद आज कटौती नहीं करेगा।’ ट्रंप ने आगे कहा था कि अमेरिका में कोई महंगाई नहीं है, सिर्फ सफलता है और वह ब्याज दरों को नीचे देखना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्या वह फेड में जा सकते हैं और क्या वह खुद को नियुक्त कर सकते हैं? बता दें कि अमेरिका में इस साल जनवरी से महंगाई दर नीचे खिसक रही है।
Read More at hindi.moneycontrol.com