
योगिनी एकादशी के दिन घर पर गाय का आना बेहद शुभ संकेत देता है. गाय में 33 कोटि देवी देवता का वास होता है. इस दिन गाय के दर्शन होना मां लक्ष्मी की कृपा मिलने का संकेत माना जाता है.

इस साल योगिनी एकादशी शनिवार को है. शास्त्रों के अनुसारयदि शनिवार को आपके घर कोई भिखारी आता है, तो यह शनिदेव की कृपा का संकेत माना जाता है. आर्थिक संकट से जल्द राहत मिलेगी.

योगिनी एकादशी पर सुबह शंख की आवाज सुनाई दे तो ये सुख के आने का सूचक माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसका अर्थ है आपके जीवन में चल रही परेशानी जल्द खत्म हो सकती है.

योगिनी एकादशी पर घर में कोई साधु या संत भिक्षा के लिए आए तो उन्हें खाली हाथ न जाने दें. कहते हैं एकादशी पर पितर किसी भी रूप में आ सकते हैं. उन्हें भोजन या दान दक्षिणा देने से पितरों की आत्मा संतुष्ट रहती है.

अगर आप लंबे समय से वास्तु दोष की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो योगिनी एकादशी के दिन घर मोर पंख लाएं और इसे पूजा के समय मंदिर में रखें.

एकादशी के दिन तुलसी माला का प्रयोग पूजन या जाप के लिए करना चाहिए. यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लाना काफी शुभदायक माना गया है.
Published at : 19 Jun 2025 07:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com