BSNL Reveals its 5G Service Title, Will Soon Launch High Speed Network, Bharti Airtel, Reliance Jio

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के  5G नेटवर्क को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में BSNL ने सोशल मीडिया पर यूजर्स से नई सर्विस के लिए टाइटल के सुझाव मागे थे। कंपनी ने बताया है कि उसकी 5G सर्विस को Q-5G कहा जाएगा। इसमें Q का मतलब Quantum से है। 

BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि उसने अपनी 5G सर्विस का टाइटल Q-5G रखा है, जिसे Quantum 5G भी कहा जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह टाइटल पावर, स्पीड और कंपनी के भविष्य के 5G नेटवर्क का संकेत है। BSNL की अपने 4G नेटवर्क को भी मजबूत बनाने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी एक लाख अतिरिक्त टावर्स लगा सकती है। इस महीने की शुरुआत में BSNL ने देश भर में एक लाख 4G टावर्स लगाने का कार्य पूरा किया था। 

हाल ही में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कम्युनिकेशंस Chandrasekhar Pemmasani ने बताया था कि BSNL की 4G सर्विसेज के विस्तार के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मांगेगा। उन्होंने कहा था, “स्वेदशी इक्विपमेंट के साथ एक लाख टावर्स को इंस्टॉल करने के बाद हम केंद्रीय मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री Narendra Modi से अतिरिक्त एक लाख टावर्स की स्वीकृति मांगने के लिए संपर्क करेंगे।” BSNL की योजना 4G और 5G नेटवर्क के लिए इक्विपमेंट को भी बढ़ाने की है। Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने की जरूरत है। 

यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी कैश फ्लो को बढ़ाने के लिए अपने एसेट्स को भी मॉनेटाइज करने पर विचार कर रही है। BSNL के 4G नेटवर्क में आ रही समस्याओं पर Pemmasani का कहना था कि कंपनी ने देश में बने इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया है और इसमें आ रही समस्याओं को जल्द ठीक किया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में BSNL ने लगभग 280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह 18 वर्ष बाद पहली बार है कि जब कंपनी ने लगातार दो तिमाहियों में प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी को 4G सर्विस से मोबाइल सेगमेंट में रेवेन्यू बढ़ाने में सहायता मिली है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, Services, Demand, Market, BSNL, Mobiles, Government, Social Media, Reliance Jio, Mobile News, 4G, Tariff, 5G, Users, Bharti Airtel, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com