zodiac sign According visit these religious places and worship these deities will get special results

Your religious place by your zodiac sign: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र काफी अहम माना जाता है. सभी लोग अपनी राशि के अनुसार धार्मिक स्थल और देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं. वैदिक ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर जानिए आपकी राशि के लिए कौन से धार्मिक स्थल पर जाना और किन देवी देवताओं की पूजा करने से शुभ होता है.

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों का स्वामी मंगल ग्रह होता है. इस आधार पर जिन लोगों की राशि मेष है, उन्हें हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलेगा. धार्मिक स्थल की बात करें तो उन्हें अयोध्या और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए.

वृष राशि (Taurus)
जिन लोगों की राशि वृष है, उनका स्वामी शुक्र ग्रह होता है. वृष राशि के लोगों को माता लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस राशि के लोगों को श्री विष्णु मंदिर तिरुपति बालाजी और कमल मंदिर पुष्कर में दर्शन करने जाना चाहिए.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों का स्वामी बुध ग्रह होता है. इस राशि के लोगों को भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. वहीं मिथुन राशि के लोगों को सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई और जगन्नाथ मंदिर पुरी में दर्शन करने के लिए जाना चाहिए.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए शिवजी और माता दुर्गा की पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही कर्क राशि का स्वामी चंद्र ग्रह होता है. कर्क राशि के जातकों को वैष्णो देवी और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से फायदा मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. इस राशि के जातकों को सूर्य देव और नारायण भगवान की पूजा करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कोणार्क सूर्य मंदिर और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहिए. ऐसा करने से उनके ग्रह दोष खत्म होंगे.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है. वहीं इस राशि के लोगों को गणेश जी और दुर्गा माता की पूजा करनी चाहिए. बात करें धार्मिक स्थल की तो इनके लिए मुंबई स्थित लालबाग के राजा और गुजरात स्थित अम्बा माता मंदिर में दर्शन करना शुभ होगा. 

तुला राशि (Libra)
तुला राशि का स्वामी शुक्र होता है. वही इस राशि का अनुकूल देवता राधा-कृष्ण और माता लक्ष्मी होते हैं. इनकी पूजा करने से इन्हें विशेष लाभ प्राप्त होता है. वहीं इस राशि के लोगों को बांके बिहारी मंदिर और पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करने से विशेष फल की प्राप्त होती है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल  ग्रह होता है. ऐसे में इस राशि के लोगों को हनुमान जी और काल भैरव भगवान की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही वृश्चिक राशि के लोगों का उज्जैन और हनुमानगढ़ी जाना शुभ माना जाता है. 

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि का स्वामी गुरु ग्रह होता है. वहीं इस राशि के लोगों को भगवान विष्णु और दत्तात्रेय भगवान की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही श्री गुरु दत्तात्रेय मंदिर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. 

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह होता है. मकर राशि के लोगों को भगवान शनिदेव और हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इसके साथ ही इस राशि के लोगों को शनि शिंगणापुर और नवग्रह मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहिए. 

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि का स्वामी भी शनि ग्रह होता है. कुंभ राशि के लोगों को विशेष तौर से शनि देव और शिवजी की पूजा करने से फायदा होता है. कुंभ राशि के लोगों को हरिद्वार और प्रयागराज समेत दिल्ली स्थित शनि धाम के दर्शन करने से विशेष लाभ मिलता है.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि का स्वामी गुरु ग्रह होता है. भगवान विष्णु और मां दुर्गा की पूजा करने से मीन राशि के जातकों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है. इसके साथ ही मीन राशि के लोगों को कोल्हपुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर और नरसिंह मंदिर के दर्शन करने की सलाह दी जाती है.

Read More at www.abplive.com