karisma kapoor daughter samaira kapoor handle sunjay kapur 31000 crore company Sona Comstar details inside

Sunjay Kapur Business Successor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया था. यूके में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. संजय कपूर की अपनी कंपनी है जिसकी वैल्यू 31 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है. अब संजय के निधन के बाद ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि उनका बिजनेस कौन टेकओवर करेगा?

संजय कपूर का कोई भाई नहीं है. उनके पिता का पहले ही निधन हो गया था. संजय की दो बहनें हैं जिनके नाम मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि संजय कपूर को अब उनकी दोनों बहनों में से कोई संभाल सकता है. हालांकि कंपनी या उनकी फैमिली की तरफ से अब तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Image

बड़ी बेटी समायरा संभालेंगी पिता का बिजनेस?
आमतौर पर किसी भी शख्स के निधन के बाद उसकी प्रॉपर्टी, घर और बिजनेस पर बच्चों का हक है और वही उसे आगे बढ़ाते हैं. संजय कपूर के भी तीन बच्चे हैं. एक्स वाइफ करिश्मा कपूर से संजय की एक बेटी समायरा (20 साल) और बेटा किआन (14 साल) है. वहीं तीसरी वाइफ प्रिया सचदेवा से उनका एक 6 साल का बेटा है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि क्या संजय की बड़ी बेटी समायरा उनका बिजनेस टेकओवर कर सकती हैं? क्योंकि समायरा संजय के तीनों बच्चों में सबसे बड़ी हैं और बालिग हैं.

Image

अभी किसके हाथ में हैं कंपनी की कमान?
हालांकि संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार ने इस पर साफ जवाब दिया है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल उनके तीनों बच्चों में से कोई भी उनका बिजनेस संभालने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मिलकर कंपनी के नए चेयरमैन का चुनाव करेंगे. फिलहाल कंपनी की बागडोर मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विवेक विक्रम सिंह संभाल रहे हैं.

संजय कपूर की कंपनी के बारे में
संजय कपूर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) के चेयरमैन थे. इस कंपनी को उनके पिता डॉक्टर सुरिंदर कपूर ने शुरू किया था. गुरुग्राम बेस्ड उनकी कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. 

Read More at www.abplive.com