अमेरिका के ताकतवर फाइटर जेट F-35 की भारत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पिछले 3 दिन से यहां है मौजूद

Royal Navy F-35 Fighter Jet Stuck In India: रविवार को अमेरिका का फाइटर जेट F-35 भारत की सीमा से गुजर रहा था। तभी एटीसी त्रिवेंद्रम के पास कोड 7700 आया। इससे सभी अलर्ट हो गए। न्यूज 24 से बातचीत में इंडियन एयरफोर्स के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि जब उड़ान के दौरान ईंधन की कमी को पायलट ने देखा तो वह सकते में आ गया। क्योंकि सुरक्षित तरीके से यह अब उड़ान भरने में नाकाम होते जा रहा था, उसी वक्त फाइटर प्लेन से पायलट ने एयरक्राफ्ट के ट्रांसपॉन्डर में 4 अंकों का एक कोड डाला,तो भारतीय वायुसेना ने इस कोड को पहचान लिया और तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ा। इस कोड का नाम था 7700

क्या है कोड 7700

यह फाइटर विमान का एक इमरजेंसी कोड होता है। हर फाइटर विमान का अलग-अलग इमरजेंसी कोड होता है, लेकिन अगर लड़ाई हुई तो पायलट को यह कोड अलार्म तुरंत बंद करना पड़ता है। ताकि दुश्मनों को विमान के लोकेशन पता नहीं चल पाए। जब कोई आपातकाल की स्थिति आती है तो इस फाइटर जहाज का पायलट ट्रांसपॉन्डर पर 7700 कोड सेट करता है और उसे फ्लैश कर देता है। यह इंटरनेश्नल कोड होता है। रडार पर यह कोड का स्क्रिनिंग होने लगता है। अगर रडार पर भी इसकी स्क्रिनिंग नहीं हो पाती है तो एसी स्थिति में एटीसी कॉल के जरिए मदद की गुहार लगाई जाती है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़े: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें क्या है सरकार की तैयारी?

अब पूरी दुनिया में इस विमान को लेकर चर्चा हो रही है। इस विमान की ताकत की तारीफ अमेरिकी राष्ट्रपति हर जगह करते हैं और अब इसी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस जेट को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम चुकी है, लेकिन पिछले 72 घंटे से यह जेट उसी हालत में है।

—विज्ञापन—

बेंगलुरु एयर शो में भी आया था यह विमान

इसी साल फरवरी में बेंगलुरु में एयर इंडिया शो का आयोजन हुआ था। इसमें अमेरिका का सबसे खतरनाक फाइटर जेट F-35 भी शामिल हुआ था। इस शो में SU 57 को भी रुस ने प्रदर्शनी में भेजा था। उस वक्त अमेरिका और रुस के बीच अपने अपने फाइटर विमान को बेचने के लिए होड़ मची हुई थी। बता दें कि दुनिया के अगर सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम अमेरिका के F-35 का ही आता है। फिलहाल यह खतरनाक जेट अमेरिका के बाद,ब्रिटेन,इजराइल,जापान और ऑस्ट्रेलिया के पास है।

यह भी पढ़े: ‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात

Read More at hindi.news24online.com