जब विदेशी निवेशकों पर चला इन 21 शेयरों का जादू, ना चाहते हुए भी झोला भरकर लगा दिया पैसा

Midcap Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में फिलहाल लगातार दो दिनों से गिरे हैं, लेकिन अगर कुछ महीने पहले आए हुए करेक्शन के मुकाबले देखें तो बाजार ने बढ़त बनाई है. फिलहाल बाजार कंसॉलिडेशन में हैं. FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) नेट सेलर बने हुए हैं, जोकि वो FY25 में भी नेट सेलर ही बनकर उभरे. लेकिन इसके बावजूद FIIs ने एक जगह खरीदारी की है, जिसका जिक्र हो रहा है.

Midcap Stocks में बढ़ा FIIs का रुझान

दरअसल, पिछले कुछ तिमाही में मिडकैप शेयरों में FIIs का रुझान बढ़ा है. FY25 में नेट सेलर रहने के बाबजूद FIIs ने मिडकैप में खरीदारी की है. FY25 में FIIs 1.27 लाख करोड़ के नेट सेलर रहे, लेकिन Nifty Midcap 150 के अंदर 21 कंपनियों में लगातार FII इनफ्लो देखने को मिला है. पिछले 6 -7 महीनो में  खरीदारी अधिक बढ़ी है. मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच कुछ मिडकैप कंपनियों में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, जो निवेशकों के भरोसे का संकेत देती है. तो हम आपको यहां बता रहे हैं उन 21 Top Midcap Stocks के बारे में जहां FIIs ने लगातार हिस्सेदारी बढ़ाई है, साथ ही ये भी जानिए कि एक साल में इन शेयरों में कितनी हिस्सेदारी बढ़ी है.

इन 21 शेयरों में FIIs ने बढ़ाई है हिस्सेदारी

  • Indus Towers में एफआईआई हिस्सेदारी दिसंबर 2023 में 26.2% तक बढ़ गई, जो मार्च 2024 में 16.4% थी, और मार्च 2025 में यह मामूली बढ़कर 26.4% हो गई.
  • Voltas में एफआईआई की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 14.7% से बढ़कर मार्च 2025 में 22% तक पहुंची.
  • National Aluminium में एफआईआई की हिस्सेदारी 9% से बढ़कर 15.8% हो गई.
  • Sundaram Finance में यह 13.4% से बढ़कर 19% हुई.
  • Fortis Healthcare में विदेशी निवेश 23.2% से बढ़कर 27.4% तक पहुंच गया.
  • 360 One Wam में एफआईआई हिस्सेदारी पहले से ही अधिक थी, जो अब और बढ़कर 67.2% हो चुकी है.
  • Thermax में विदेशी निवेश 12.2% से बढ़कर 15.9% पर पहुंचा.
  • Phoenix Mills में हिस्सेदारी 32.8% से बढ़कर 36.2% हो गई.
  • Muthoot Finance में यह 8.3% से बढ़कर 11% तक पहुंची.
  • Uno Minda में हिस्सेदारी 7.6% से बढ़कर 10.1% हो गई.
  • KPR Mill में एफआईआई की हिस्सेदारी 4.6% से मामूली बढ़कर 6.3% हो गई.

इन आंकड़ों से साफ है कि एफआईआई इन मिडकैप कंपनियों में लगातार भरोसा जता रहे हैं और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं.

Read More at www.zeebiz.com