sl vs ban najmul hossain shanto century celebration got hit by ball video viral

SL Vs BAN Test Series : गॉल में चल रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत में तीन अहम सफलता मिली, जब गेंदबाज थारिंदु रत्नायके ने बांग्लादेश को 45 रन पर 3 विकेट के संकट में डाल दिया था.

इसके बाद चौथे विकेट के लिए  बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो ने 136 रन और मुशफिकुर रहीम ने 105 रन बनाकर  247 रनों की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. दोनों ने मिलकर श्रीलंका के स्पिन अटैक को पूरी तरह बेअसर कर दिया है.

शतक के जश्न में आई तेज गेंद, बाल-बाल बचे शंटो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शंटो शतक लगाने के जश्न मनाने के लिए उत्साह से हवा में उछलते हैं, और तभी एक गेंद उनकी ओर तेजी से आती है. वह जैसे-तैसे उस तेज आती गेंद से खुद को बचाते हैं और फिर हंसते हुए अपना जश्न पूरा करते हैं. यह पल ना सिर्फ मजेदार था, बल्कि फील्ड पर उनके आत्मविश्वास और जज्बे को भी दिखाता है.

श्रीलंका की गेंदबाजी पड़ी फीकी , बांग्लादेश मजबूत स्थिति में

श्रीलंका के लिए यह टेस्ट बहुत खास है क्योंकि एंजेलो मैथ्यूज का ये आखिरी टेस्ट है. इस टेस्ट के बाद श्रीलंका के ये दिग्गज ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. श्रीलंकाई गेंदबाज अपने अनुभवी ऑलराउंडर को उनके आखिरी टेस्ट में जीत का तोहफा देने में अभी तक असफल रहे हैं. स्पिन जोड़ी प्रभात जयसूर्या और थारिंदु रत्नायके ने 61 ओवर गेंदबाजी कर केवल दो विकेट ही ले पाने में सफल हुए. पांच गेंदबाजों के बावजूद श्रीलंकाई टीम शंटो और मुशफिकुर की दीवार को नहीं तोड़ सकी है.

अब बांग्लादेश की नजरें एक बड़े स्कोर पर हैं और उन्होंने WTC के इस नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर दी है.

Read More at www.abplive.com