Train blast Pakistan: पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका, 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Jaffer Express derailment: पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में धमाके की खबर है। धमाके के बाद ट्रेन डिरेल हो गई। उसके 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि यह हादसा पाकिस्तान में जैकबाबाद के पास में हुआ है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इसी ट्रेन को पिछले महीने बलोच विद्राहियों ने हाइजैेक कर लिया था।

बलोच आर्मी ने मार्च में हाईजैक की थी ट्रेन

बलोच विद्रोहियों ने मार्च में पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया था। उस समय बलोच आर्मी ने कहा था कि हमने ट्रेन को हाइजैेक कर 214 यात्रियों को बंधक बनाया है। इसमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के सैनिक भी शामिल थे। इसमें से कुछ को बीएलए ने गोली मार दी थी।

—विज्ञापन—

टनल के पास किया था धमाका

पिछली बार भी ट्रेन पेशावर से क्वेटा ही जा रही थी इस दौरान बलोच विद्रोहियों ने एक टनल के पास धमाका किया। इसके बाद जब ट्रेन की स्पीड कम हुई तो विद्रोहियों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। ट्रेन में आम नागरिकों के साथ-साथ फौज भी थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा कि हमने बलोच विद्रोहियों द्वारा हायर की गई ट्रेन को मुक्त करा लिया है।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com