फोकस में BSE, Hindustan Zinc में हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, इन शेयरों पर रखें आज नजर FIIs ने कल कैश मार्केट में करीब 1500 करोड़ की खरीदारी की जबकि नेट 450 करोड़ रुपये की खरीद की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 21वें दिन 8200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. Hindustan Zinc में आज 3018 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की संभावना है.

FIIs ने कल कैश मार्केट में करीब 1500 करोड़ की खरीदारी की जबकि नेट 450 करोड़ रुपये की खरीद की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 21वें दिन 8200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. Hindustan Zinc में आज 3018 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की संभावना है. प्रमोटर कंपनी वेदांता 452.50 रुपये के भाव पर 1.7% हिस्सा बेच सकती है. आज Arisinfra Solutions का IPO खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 210 से 222 रुपये तय किया गया है.

इन खबरों पर रखें फोकस

BSE in focus  

दोनों एक्सचेंज ने एक्सपायरी के दिन का एलान किया 

BSE पर डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी गुरुवार को होगी 

मंगलवार  के जगह गुरुवार को होगी 

NSE पर डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी मंगलवार को होगी 

गुरुवार के जगह मंगलवार  को होगी 

1 सितंबर से expire  होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर लागु होगा  

 

Hindustan Zinc/Vedanta (Bloomberg) 

आज 3018 करोड़ की ब्लॉक डील संभव  

प्रमोटर Vedanta कंपनी में बेच सकता हैं 1.7% हिस्सा (6.67 करोड़ शेयर) 

फ्लोर प्राइस:452.5 (7% डिस्काउंट) 

Vedanta की फिलाल कंपनी में 63.42% हिस्सेदारी 

 

Ugro Capital 

Profectus Capital का 1398.60 करोड़ में अधिग्रहण करेगी  

Profectus Capital NBFC कंपनी हैं 

AUM 29% से बढ़ेगा  

अधिग्रहण से 115 करोड़ की कॉस्ट सेविंग और 115 करोड़ का अतिरिक्त मुनाफा होगा  

ROA में 0.6-0.7% के सुधार की उम्मीद 

कंपल्सरी कनवर्टिबल डिबेंचर के ज़रिये अधिग्रहण को फंड करेगी  

20 जून को डिबेंचर इशू करने पर विचार होगा 

 

Siemens in focus 

19 जून को Siemens Energy India की लिस्टिंग होगी 

10 दिन के लिए स्टॉक T2T सेगमेंट में होगा 

 

DLF 

Privana North में 11000-12000 की बिक्री हुई 

लॉन्च से 1 हफ्ते के अंदर प्रोजेक्ट सोल्ड आउट हुआ  

Privana North Gurugram में कंपनी का लक्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं   

3 साल में कंपनी के लिए यह सबसे बड़ा लांच/सेल्ल आउट 

 

EMS 

कंपनी UP जल निगम से `183.81 Cr प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर 

24 महीने में आर्डर पूरा करना होगा 

 

Bharat Forge 

फ्रांस की कंपनी Turgis Gaillard के साथ MoU किया 

भारत में AAROK UAV की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार 

डिफेंस के लिए AAROK UAV के लिए करार 

UAV: Unmanned Aerial Vehicle 

AAROK is a MALE-class UAV developed to offer the best available technology at the lowest acquisition and deployment cost.  

 

RailTel 

कंपनी को Zoram Electronics Development से LoI मिला 

MFGN प्रोजेक्ट के लिए `44 Cr का ऑर्डर मिला 

MFGN: Mizo Fibre Grid Network 

 

GMR Airports (May Update) 

मई में कुल एयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक 0.8% बढ़ा (YoY) 

कुल एयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक 0.8% बढ़कर 1 Cr (YoY) 

 

M&M/SML Isuzu 

CCI से SML Isuzu में 58.96% हिस्सा खरीदने की मंजूरी मिली  

555 करोड़ में SML Isuzu में 58.96% हिस्सा खरीदेगी   

ओपन ऑफर के लिए भी मंज़ूरी मिली 

 

Delhivery 

CCI से Ecom Express में 99.4% हिस्सा खरीदने की मंजूरी 

1400 करोड़ में Ecom Express  में हिस्सा खरीदेगी 

 

ONGC (BS) 

ONGC LNG के इम्पोर्ट कारोबार में एंट्री लेगा 

Q4FY26 से कामकाज शुरू करने का प्लान 

Henry hubor west asia से LNG स्पॉट में खरीद इम्पोर्ट करने का प्लान 

 

Nuvoco Vista (Very old matter) 

कंपनी के पक्ष में  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया 

कंपनी के द्वारा फाइल की गयी Writ Petition को dispose किया 

 

Back Story- 

Case relates to 1999 

Company had done a sales deed to transfer cement plant at sonaidh 

Collector of stamps, Raipur filled a suo moto stating the Prperty was undervalued 

Company had filed writ petition against it 

In 2002 through interim order court allowed for completion of inquiry but refrained collector of stamps to pass any order until writ petiton was disposed 

Now that petition is disposed company ne compete the pending case 

 

Neuland Laboratories 

SEBI से वार्निंग लेटर मिला  

designated person द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग नियमो के violation के लिए लेटर मिला 

Bulk/Block Deals 

Vishal Mega Mart  

Seller 

Promoter Samayat Services LLP sold 90 Cr shares (20%) at 113.5/share 

Holding reduced to 54.55% from 74.55% 

Total Sell Value 10,220 cr 

 

Buyer (All buy at 113.5/share) 

HDFC Mutual Fund Bought 7.5 Cr (1.6%) shares     

Kotak Mahindra Mutual Fund Bought 7.95 Cr (1.7%) Shares 

SBI Mutual Fund bought 16.6 Cr (3.6%) Shares 

Total Buy Value 3640 Cr 

Zydus Wellness    

Seller 

Threpsi Care LLP sold 46.27 Lk (7.2%) shares at 1,900 shares 

Sold the entire stake in company 

Total Sell Value 879 cr 

 

Buyer 

PPFAS Mutual Fund bought 46.27 Lk shares (7.2%) at 1,900 shares 

PPFAS is a fund managed by Parag Parikh Financial Advisory 

Total Buy Value 879 cr 

TVS Supply Chain Sol  

Seller 

Public shareholder Authum Investment & Infrastructure sold 39.5 Lk shares (0.8%) at 144/shares 

Total Sell Value 56 cr 

 

Buyer 

TVS Motor Company Bought 39.5 Lk shares (0.8%) a 144/shares 

holding increased to 5.1% from 4.3% 

Total Buy Value 

Awfis Space Solutions      

Seller 

QRG Investments and Holdings sold 8 Lk (1.1%) shares at 685.08/share 

Holding reduced to 6% from 7.1% 

Total Sell Value 54 cr 

Read More at www.zeebiz.com