Jharkhand Weather Monsoon IMD predicted heavy rain Thunderstorms red alert for Dhanbad Dumka Jamtara

Jharkhand Monsoon News: झारखंड में मंगलवार (17 जून) को मानसून ने दस्तक दे दी है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. इस बार मानसून पांच दिन की देरी से पहुंचा है, अमूमन इसे 12 जून तक पहुंच जाना चाहिए था. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 21 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से 17 जून की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से सभी जिलों में वर्षा शुरू हो गई है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा जिले के कुछ बचे हुए हिस्सों में एक से दो दिन में मानसूनी वर्षा शुरू हो जाएगी. 

झारखंड के किन जिलों के लिए रेड अलर्ट

18 जून को धनबाद, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 19 जून को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा एवं गिरिडीह जिलों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन जिलों के मैदानी हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. कृषि और बागवानी को भी नुकसान पहुंच सकता है. 

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को क्या दी सलाह?

खूंटी, देवघर, धनबाद एवं जामताड़ा जिलों के लिए 19 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है कि यहां भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, ”वर्षा के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान लोगों को पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों के आसपास, खुले खेत या मैदान में जाने से बचना है.”

सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

झारखंड में इस साल मानसून में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के बुलेटिन में किसानों को सलाह दी गई है कि वे धान की बुआई के लिए नर्सरी की तैयारी शुरू कर दें.

Read More at www.abplive.com