IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए नए कप्तान और उपकप्तान, वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में Team India में इन 15 खिलाड़ियों को मौका

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय मे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। साथ ही गौतम गंभीर को भी आराम देकर वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया ये सीरीज (IND vs WI) खेल सकती है। किसके हाथ मे हो सकती है कप्तानी और उप-कप्तानी? जानिए…

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 हुई तय, इन 5 खिलाड़ियों को जरुर मौका देंगे गौतम गंभीर

IND vs WI के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण कर सकते हैं Team India की कोचिंग

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अंडर ही खेली जाएगी। सीरीज की मेजबानी भारत को ही करनी है। इंग्लैंड में लंबे समय तक खेलने के बाद कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। इस दौरान केएल राहुल के हाथ में टीम की कप्तानी जा सकती है। बता दें, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद टेस्ट की कप्तानी की रेस में केएल राहुल का नाम भी शामिल था। वहीं, जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

IND vs WI: श्रेयस की होगी Team India में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (IND vs WI) की मेजबानी भारत को करनी है, ऐसे में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह को अगर सीरीज में आराम देने का फैसला किया जाता है, तो श्रेयस का टीम का उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है। इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई रेस्ट देने का फैसला कर सकती है।

IND vs WI:मोहम्मद शमी भी हो सकते हैं Team India का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज को देखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो सकती है। शमी की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हुए हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को सिर्फ दो मैचों की ही घेरलू सीरीज खेलनी है। ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय टीम (Team India) –

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

करुण नायर ने किया खुलासा, बताया तिहरा शतक लगाने के बाद भी क्यों नहीं मिला टीम में मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com