212 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार, मेटल और फार्मा सेक्टर में दिखी भारी बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में कल आई तेजी पर आज लगाम लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स 212 अंक गिरकर 81,583 पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 93 अंक टूटकर 24,853 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की बात करें तो वह 230 अंक कमजोर होकर 55,714 पर बंद हुआ. आज निफ्टी आईटी सेक्टर को छोड़ दें तो सभी सेक्टरोल इंडेक्स में बिकवाली देखी गई. ग्लोबल टेंशन का असर आज साफ तौर पर मार्केट पर देखने को मिला है. 

शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आई है. पिछले हफ्ते 1 फीसदी से ज्यादा बाजार टूट गया था. एक तरफ जहां इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग से दुनिया टेंशन में है. वहीं, इसका असर इंडियन मार्केट पर अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आज लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ कारोबार करते क्यों दिखा. क्या चीज निवेशकों को हौंसला दे रही है. आज की बात करें तो सेंसेक्स 73 अंक मजबूत होकर 81,869 पर खुला. निफ्टी 31 अंक उछलकर 24,977 पर खुला. बैंक निफ्टी भी 31 अंक उछलकर 55,975 पर खुला. 

आज के टॉप गेनर्स

AXISBANK

KOTAKBANK

NTPC

ADANIPORTS

ASIANPAINT

आज के टॉप लूजर्स

AXISBANK

KOTAKBANK

NTPC

ADANIPORTS

ASIANPAINT

वॉर के चलते टेंशन में दुनिया

मिडिल ईस्ट में हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते हमलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल को निशाना बनाया, तो जवाब में ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं. इस टकराव ने वैश्विक बाजारों पर गहरा असर डाला है. इस तनाव के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को G7 सम्मेलन बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तेहरान को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है. साथ ही ईरान पर न्यूक्लियर डील को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है. बाजारों पर इसका असर साफ दिख रहा है. GIFT निफ्टी 25,000 के पास सपाट नजर आया, जबकि डाओ फ्यूचर्स ट्रंप की धमकी के बाद 175 अंक लुढ़क गया. निक्केई में हालांकि 150 अंकों की मजबूती दर्ज की गई.

अमेरिकी बाजार में आई तेजी

हालांकि कल अमेरिकी बाजारों में तेजी रही क्योंकि निवेशकों को उम्मीद थी कि मिडिल ईस्ट में तनाव और नहीं बढ़ेगा. डाओ और नैस्डैक में करीब 300 अंकों की उछाल देखने को मिली. आज से अमेरिका में FOMC की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है. कल देर रात फेड की ओर से ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है, जिससे बाजार की दिशा तय होगी. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल कल 3% गिरने के बाद आज फिर 1% चढ़कर 74 डॉलर के पास पहुंच गया है. सोने की कीमतों में 4 दिन की लगातार तेजी के बाद 50 डॉलर की गिरावट आई है और यह 3410 डॉलर के पास है. भारत में भी सोना 500 रुपए गिरकर 99,800 के नीचे बंद हुआ है जबकि चांदी 250 रुपए चढ़कर 1,06,800 रुपए तक पहुंच गई.

इन कंपनियों में हो सकती है बड़ी डील

Zee Entertainment के लिए बहुत अच्छी खबर आई है. कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं. इसके तहत कंपनी को 2237 करोड़ रुपए की बड़ी फंडिंग मिलेगी, जिससे ग्रोथ को बल मिलेगा. FII ने कैश मार्केट में 2500 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन फिर भी नेट 1400 करोड़ की खरीदारी हुई. घरेलू फंड्स ने लगातार 20वें दिन भी निवेश जारी रखते हुए 5800 करोड़ की बड़ी खरीदारी की. आज Vishal Mega Mart में 5000 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. कंपनी के प्रोमोटर 110 रुपए के फ्लोर प्राइस पर अपनी 10% हिस्सेदारी बेच सकते हैं.

Tanla Platforms के शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. कंपनी 175 करोड़ रुपए में 875 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 34% प्रीमियम पर है. Oswal Pumps का IPO आज बंद हो रहा है, लेकिन अब तक इसे सिर्फ डेढ़ गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. विशेषज्ञ अनिल सिंघवी ने इसे AVOID करने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में G7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वह कई द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे और G7 Outreach Session को संबोधित करेंगे.

Read More at www.zeebiz.com