digvesh rathi still shining after ipl 2025 took 5 wickets in 5 balls shocked the world digvesh rathi 5 wickets viral video

Digvesh rathi 5 wickets: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ने भारतीय क्रिकेट को दिग्वेश राठी के रूप में एक नया स्टार दिया है. दिग्वेश अब IPL 2025 के बाद भी जलवा बिखेर रहे हैं. दरअसल उन्होंने भारत में खेले गए क्षेत्रीय स्तर पर खेले गए एक टूर्नामेंट में कमाल कर डाला है. उन्होंने एक ही ओवर की 5 गेंदों पर 5 लगातार विकेट लिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यहां तक कि LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने रखी है.

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक विपक्षी टीम 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना चुकी थी. अब भी उसे 18.83 के जरूरी रन-रेट से रन बनाने थे. तभी 15वें ओवर में दिग्वेश राठी गेंदबाजी करने आए और विपक्षी बैटिंग लाइन-अप को तहस नहस कर दिया. दिग्वेश राठी ने पांच गेंदों पर लगातार 5 विकेट लिए, जिनमें से उन्होंने चार को क्लीन बोल्ड और एक बल्लेबाज LBW आउट हुआ. राठी ने इस मैच में महज 28 रन देकर कुल 7 विकेट झटके.

संजीव गोयनका का रिएक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका भी दिग्वेश राठी की तारीख करने से खुद को रोक नहीं पाए. संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनकी नजर इस वीडियो पर गई, जहां एक क्षेत्रीय लेवल पर खेले गए टी20 मैच में दिग्वेश राठी ने 5 गेंद में 5 विकेट लिए. यह उस टैलेंट की एक झलक मात्र है, जिसने उन्हें IPL 2025 में लखनऊ टीम के लिए बड़ा स्टार बनाया.

IPL 2025 में दिग्वेश पर लगा था बैन

आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी का ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ चर्चा का विषय बना था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में उन्होंने अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया था. इस हरकत से उन्होंने आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके साथ ही उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था.

यह भी पढ़ें:

‘क्रिकेटरों को Gym नहीं जाना चाहिए’, आखिर योगराज सिंह ने बुमराह का नाम लेकर क्यों कही ये बात

Read More at www.abplive.com