Priyanka chopra reaction on mannara chopra father death said rest easy raman uncle | प्रियंका चोपड़ा ने फूफाजी के निधन पर जताया शोक, लिखा

Priyanka Chopra Reaction: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को निधन हो गया. पिता के निधन की खबर ने मन्नारा को पूरी तरह तोड़ दिया है. अब मन्नारा की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा ने फूफाजी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की.   

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. RIP रमन अंकल (फूफाजी) ओम शांति.

बता दें कि प्रियंका और मन्नारा कजिन बहनें हैं. मन्नारा, प्रियंका की बुआ की बेटी हैं और उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. मन्नारा को हमेशा प्रियंका ने सपोर्ट किया है. जब मन्नारा इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए आई थीं तब भी प्रियंका ने उन्हें सपोर्ट किया और उनके साथ फिल्म के इवेंट में भी पहुंची थीं. 

जब मन्नारा बिग बॉस के घर में थीं तब भी प्रियंका ने उनका सपोर्ट किया था और उनके लिए मैसेज लिखा था. 


प्रियंका चोपड़ा ने फूफाजी के निधन पर जताया शोक, लिखा- आप हमेशा दिल में रहेंगे

एयरपोर्ट पर दिखीं मन्नारा चोपड़ा

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा को पिता की मौत के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. वो दिल्ली जा रही थीं. मन्नारा के पेरेंट्स दिल्ली में ही रहते हैं. मन्नारा एयरपोर्ट पर बेसुध हाल में नजर आईं. इस दौरान उनके साथ उनकी बड़ी बहन मिताली भी दिखी.

वर्क फ्रंट पर मन्नारा ने साउथ फिल्मों में काम किया है. साउथ फिल्मों से मन्नारा को पहचाना मिली. इसके बाद वो बिग बॉस 17 में भी दिखी. इस शो ने उनके काफी नेम-फेम दिया. मन्नारा को हिंदी ऑडियंस ने भी पसंद किया. मन्रारा को लाफ्टर शेफ 2 में भी देखा गया था. इस शो में वो सुदेश लहरी के साथ थीं. हालांकि, शो में वो ज्यादा दिन नहीं थी. कुछ समय बाद वो शो से बाहर हो गईं और उनको निया शर्मा ने रिप्लेस किया. 

ये भी पढ़ें- पहले धर्म अब उम्र बनी रोड़ा,ब्रेकअप का एक्स ने बनाया तमाशा! इश्क में अनलकी हैं टीवी की नायरा?

Read More at www.abplive.com