Rishi Kapoor without clothes Scene In Bobby Aruna Irani feel Shy

Aruna Irani on Rishi Kapoor Scene: 1970 में आई फिल्म बॉबी ने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स इंडस्ट्री को दिए. इस फिल्म में कई बोल्ड सीक्वेंस थे. एक सीन में दिखाया गया कि ऋषि कपूर अपने बाल सुखा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं, सिर्फ एक तौलिया लपेटी है. उस वक्त ये सीन काफी चर्चा में रहा था. अब अरुणा ईरानी ने इस सीन को लेकर बात की है और बताया कि वो इस सीन के दौरान बहुत शर्मा रही थीं.

लहरें रेट्रो से बात करते हुए अरुण ईरानी ने कहा कि उस वक्त वो सीन करते वक्त वो झिझक रही थी. फिर राज कपूर ने उन्हें इस सीन के लिए समझाया.

अरुण ईरानी को हुई थी सीन से दिक्कत

अरुणा ने कहा, ‘मैं शुरुआत में मना कर दिया था. सीन में ऋषि कपूर बिना कपड़ों के थे और तौलिये में अपने बाल सुखा रहे थे. उन्होंने वो शॉट दिया. मैं राज जी को बोला कि मैं ये नहीं कर सकती. तो उन्होंने कहा कि वहां मत देखना. गलत चीजें मत देखो, सही चीजें देखो. बाद में मैंने वो सीन किया.’

आगे अरुणा ने बताया, ‘उस वक्त मैं और चिंटू जी (ऋषि कपूर) के साथ रवि मल्होत्रा की फिल्म कर रही थी. उन्होंने मुझसे कहा कि अरुणा जी मुझे आपसे एक बात पूछनी थी. आपने उस सीन में बहुत ऑब्जेक्शन उठाए. पर नंगा तो मुझे होना था न आप क्यों ऑब्जेक्ट कर रही थीं. तो मैंने उन्हें कहा कि मुझे शर्म आ रही थी. लेकिन वो सही थे.’

बता दें कि बॉबी को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. इस फिल्म में ऋषि और डिंपल की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में अरुणा ईरानी ने भी अपने चार्म का जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- संजय संग करिश्मा कपूर की शादी के खिलाफ थे पिता रणधीर कपूर, कहा था- ‘थर्ड क्लास आदमी है…’

Read More at www.abplive.com