Nitish Rana: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाज नीतीश राणा के घर में किलकारी गूंजी है। वो पहली बार पिता बने हैं, खास बात ये है कि खिलाड़ी के घर जुड़वा बच्चों का आगमन हुआ है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। क्रिकेटर ने अपनी इस खुशी के साथ ही प्यारी सी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जोकि तेजी से वायरल हो रही है।
फैंस के लिए खुशखबरी, आ गई एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख
Nitish Rana के घर हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म
टीम इंडिया के खिलाड़ी नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ एक संयुक्त पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि 16 जून को साची ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया। इसके साथ उन्होंने बच्चों के हाथ की फोटो भी शेयर कीआ। नीतीश राणा और साची की शादी 18 फरवरी 2019 हुई थी। वो इंटीरियर डिज़ाइनर रही है और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन के तौर पर भी जानी जाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Nitish Rana का पोस्ट
नीतीश राणा (Nitish Rana) द्वारा अपनी इस खुशी का पोस्ट करते हुए फैंस समेत तमाम खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत साची की करीबी दोस्त हैं। उन्होंने पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा कि
“हमारी नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई। मैं वादा करती हूँ कि मैं ऐसी बुआ बनूंगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है।” इसी के साथ ही वेंकटेश अय्यर, पीयूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह के साथ ही तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है।
इस साल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे Nitish Rana
भारतीय टीम के लिए नीतीश राणा ने साल 2021 में डेब्यू किया था। वो टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल सके हैं। ये तीनों मैच खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेले थे। जहां पर 1 वनडे में उन्होंने 7 रन और 2 टी20 पारियों में 15 रन बनाए हैं। इसी के साथ ही खिलाड़ी ने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 और 78 लिस्ट ए मैचों में 2281 रन बनाए हैं। अगर आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने कुल 118 मैच खेले हैं। इस सीजन वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं, जहां पर खिलाड़ी ने11 मैचों में नितीश राणा ने 217 रन बनाए, इसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
देखे पोस्ट-
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी डेब्यू को तैयार ये खिलाड़ी, होंगे एशिया कप का हिस्सा
Read More at hindi.cricketaddictor.com