Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे ना चूकें नजर – nifty strategy for today these levels are important on nifty bank nifty today do not miss them

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25020-25063 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25136-25187/25223 पर है। वहीं पहला बेस 24839-24890 पर है जबकि बड़ा बेस 24766-24806 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पहला रजिस्टेंस (10/20 DEMA) पार होने के बाद दूसरे रजिस्टेंस (24975) तक दौड़ा है। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, इंडेक्स खरीदा, नेट शॉर्ट अब 1.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट है। कई दिनों के बाद 24600-24700-24800-24900 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिला। 25000 और 25200 पर अब भी कॉल राइटर्स का कब्जा हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि US से संकेत अच्छे, लॉन्ग रहें और पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। ऊपर 25020-25063 तक जा सकता है, पार हुआ तो 25187-25223 संभव है। 25223 के ऊपर ही निफ्टी में नए लक्ष्य खुलेंगे। दूसरे बेस के नीचे जबतक नहीं फिसलें तबतक शॉर्ट नहीं करें। शुरुआती रेंज पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56020-56209 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56427/56616-56767 पर है। वहीं पहला बेस 55557-55741 पर है जबकि बड़ा बेस 55266-55378 पर है।

दिन के हाई पर बंद हुआ, प्राइवेट बैंक ज्यादा मजबूत हुआ। 56000 पर भारी कॉल राइटिंग इसलिए पहला रजिस्टेंस अहम है। 55500 और फिर 55000 पर भारी पुट राइटिंग, पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। मौजूदा और नए लॉन्ग के लिए पहला रजिस्टेंस अहम, यहां ट्रेड चेक करें। पहला रजिस्टेंस पार हुआ तो दूसरे रजिस्टेंस तक जा सकता है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com