BORDER 2: सनी देओल एक बार फिर अपने आइकॉनिक देशभक्ति अवतार में लौटने को तैयार हैं, और इस बार फिल्म है ‘बॉर्डर 2’. 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग जोर-शोर से जारी है. सनी पाजी कुछ दिन पहले शूटिंग से छोटे ब्रेक पर गए थे, लेकिन अब वो फिर लौट आए हैं और शूटिंग में जुट गए हैं.
हाल ही में देहरादून की पहाड़ियों में फिल्म के सेट से सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बारिश के बीच चाय की चुस्कियों के साथ “बॉर्डर 2” की शूटिंग एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “शूटिंग शुरू, और उसके साथ ही बारिश भी!” इस वीडियो में साफ नजर आता है कि सेट भव्य और बड़ा है और टीम पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई है.
हालांकि, बारिश के कारण शूटिंग में थोड़ी रुकावट जरूर आई, लेकिन सनी पाजी के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. सनी देओल टेंट में बैठकर पूरी टीम के साथ मौसम का आनंद लेते दिखे. वहीं, एक लीक हुई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
इस फिल्म में सनी देओल के साथ नए चेहरों की भी एंट्री हुई है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फादर्स डे के दिन अपना शूटिंग शेड्यूल शुरू किया था. साथ ही दिलजीत दोसांझ भी 10 जून से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Kannappa First Review: कन्नप्पा का पहला रिव्यू आया सामने, इस साउथ सुपरस्टार ने देखी फिल्म, जानें फ्लॉप हुई या हिट
Read More at www.prabhatkhabar.com