the bengal files to spread hate for muslims vivek agnihotri claims will create awareness for communal violence

Vivek Agnihotri On The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द बंगला फाइल्स को लेकर दर्शकों में काफी बज नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की है और बताया है कि ये दर्शकों को एक खास मैसेज देगी.

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में विवेक अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ‘द बंगाल फाइल्स’ मुसलमानों के लिए नफरत पैदा करेगी? इसपर फिल्म मेकर ने साफ किया कि उनकी फिल्म दर्शकों को सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अवेयर करेगी.

‘कम्युनल वॉयलेंस ने भारत की सबसे बड़ी धरोहर…’
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ‘नहीं बिल्कुल नहीं, लेकिन कम्युनल वॉयलेंस को लेकर इतनी बड़ी अवेयरनेस क्रिएट करेगी. कम्युनल वॉयलेंस ने भारत की सबसे बड़ी धरोहर, भारत के सबसे बड़ा प्राइड जो है उसका क्या हाल कर दिया. ये भारत के जन-जन को अवेयर करेगी कि कहीं हम फिर से डायरेक्ट एक्शन डे की पॉलिटिक्स को तो नहीं जिंदा कर रहे हैं. उसे सींच तो नहीं रहे हैं पानी डालकर, कहीं ऐसा तो नहीं है हम इंच बाय इंच एक जो गेम है इललीगल इमीग्रेंट्स का, डेमोग्राफी चेंज का, गुंडा राज का. कहीं ऐसा तो नहीं है कि आज जो 20 साल का लड़का है, जब वो 50-60 साल का हो, तब शायद बंगाल और कश्मीर के बारे में सोचते हुए बड़े हो.’

कब रिलीज होगी ‘द बंगाल फाइल्स’?
बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन वाली इस फिल्म को उनकी पत्नी पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है.

Read More at www.abplive.com