Biocon ने ₹4500 करोड़ जुटाने के लिए लॉन्च किया QIP, कितना रखा है फ्लोर प्राइस – biocon launches proposed qip to raise up to rs 4500 crore with floor price of rs 340 20 per share

किरण मजूमदार शॉ की बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Ltd) ने 16 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर दिया। इसकी मदद से कंपनी 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। फ्लोर प्राइस 340.20 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। शेयर बाजारों को बताया गया है कि कंपनी अपने विवेक के अनुसार इश्यू के फ्लोर प्राइस पर 5% से अधिक की छूट की पेशकश कर सकती है।

नए डेवलपमेंट के बाद 17 जून को शेयर में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। दिन में मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि बायोकॉन लिमिटेड जल्द ही अपना QIP लेकर आएगी और हो सकता है कि यह इसी सप्ताह लॉन्च हो जाए। कंपनी इस फंड की मदद से अपना कर्ज कम करना चाहती है और बैलेंस-शीट को मजबूत बनाना चाहती है।

अप्रैल में बोर्ड ने फंड जुटाने को दी थी मंजूरी

23 अप्रैल 2025 को बायोकॉन के बोर्ड ने एक या अधिक चरणों में QIP, राइट्स इश्यू या अन्य मंजूर रूट्स सहित सिक्योरिटीज के इश्यूएंस के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी। बाद में, 14 मई को मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में बायोकॉन की फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 3 से 4 महीनों में फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा करना है।

दो दिन बाद शेयर बाजार में तेजी, किन वजहों से सेंसेक्स-निफ्टी 1% उछले; क्या खत्म हो गया इजरायल-ईरान जंग का असर

शेयर हरे निशान में बंद

बोयाकॉन लिमिटेड का शेयर BSE पर 16 जून को 0.50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 357.30 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 42800 करोड़ रुपये है। शेयर एक सप्ताह में लगभग 6 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में Biocon का मुनाफा 154 प्रतिशत बढ़ा

बायोकॉन पर लगभग 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बायोकॉन का असाधारण मदों के बाद शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 154 प्रतिशत बढ़कर 344.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 135.5 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले से 12.8 प्रतिशत बढ़कर 4,417 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्च 2024 तिमाही के 915.9 करोड़ रुपये की तुलना में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 1,078.2 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com