डाउनडिटेक्टर के अनुसार, खबर लिखने तक 12,334 यूजर्स ने जियो को लेकर शिकायत दर्ज की, जिसमें 57 प्रतिशत यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट के साथ दिक्कतों के बारे में शिकायत की है, जबकि 32 प्रतिशत यूजर्स ने दावा किया है कि उनकी मोबाइल कनेक्टिविटी ठीक नहीं चल रही है। इसके अलावा 11 प्रतिशत यूजर्स JioFiber के साथ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
केरल में Jio डाउन
कई यूजर्स ने आउटेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपोर्ट किया। यूजर्स द्वारा बताई गई रिपोर्ट के अनुसार, केरल में रिलायंस जियो यूजर्स को जियो सर्विस तक पहुंचने में दिक्कत आ रही हैं।
Is Jio Network down in Kerala or is it just me?#jio pic.twitter.com/3zqFxZuZzz
— Nitin Raj (@MrPerfectTech) June 16, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया कि “क्या केरल में Jio नेटवर्क डाउन है या यह सिर्फ मेरे ही साथ है?”
अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “#Jio नेटवर्क डाउन है। सिर्फ एक सिम उपयोग करना, खास तौर पर Jio, ऐसा है जैसे बिना स्टेपनी के हाई रेंज इलाके में वाहन चलाना।”
अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “बीते 10 मिनट से भारत के केरल में Jio नेटवर्क डाउन है। फोन नेटवर्क पर रजिस्टर नहीं हो रहे हैं। क्या कोई साइबर अटैक है?”
हालांकि, अभी तक Reliance Jio ने सर्विस बंद होने के बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
Read More at hindi.gadgets360.com